Warning: आर्थिक बर्बादी की आहट, मार्केट में आने वाला है तूफान! कियोसाकी ने नकली नोट पर जताई चिंता

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 12:23 PM

is a new economic crisis coming robert kiyosaki issues a strong warning

फाइनेंशियल बुक रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने एक बार फिर वैश्विक आर्थिक बाजारों में बड़ी गिरावट की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि बाजार में बड़ी मंदी देखने को मिल सकती है। हालांकि उन्होंने...

बिजनेस डेस्कः फाइनेंशियल बुक रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने एक बार फिर वैश्विक आर्थिक बाजारों में बड़ी गिरावट की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि बाजार में बड़ी मंदी देखने को मिल सकती है। हालांकि उन्होंने बताया कि वे घबराकर अपनी संपत्तियां बेच नहीं रहे हैं, बल्कि सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसी संपत्तियां खरीद रहे हैं।

कियोसाकी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व और ट्रेजरी नकली पैसा छाप रहे हैं, जिसके चलते भविष्य में मुद्रा का मूल्य कमजोर हो सकता है। इसी कारण वे वैल्यू-आधारित एसेट्स में निवेश बढ़ा रहे हैं।

सोना और बिटकॉइन के लिए बड़ा टार्गेट

कियोसाकी ने साल 2026 तक सोने का भाव 27,000 डॉलर और बिटकॉइन का भाव 2,50,000 डॉलर तक पहुंचने का बड़ा लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि वे 1971 से सोना खरीद रहे हैं, जब अमेरिकी डॉलर को गोल्ड स्टैंडर्ड से हटा दिया गया था। उनके अनुसार, नकली या अनकवर्ड करेंसी आने पर लोग असली वैल्यू वाली चीजें जमा करने लगते हैं।

चांदी और एथेरियम के भी अनुमान

कियोसाकी ने कहा...

  • चांदी: 2026 तक 100 डॉलर प्रति औंस
  • एथेरियम: 6,000 डॉलर तक (न कि 60 डॉलर)

कियोसाकी का दावा है कि चांदी की नई सप्लाई सीमित है, जिससे कीमतों में वृद्धि हो सकती है।

फेडरल रिजर्व पर आरोप

कियोसाकी ने अमेरिकी नीति निर्माताओं पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार घाटे को पूरा करने के लिए लगातार पैसा छाप रही है। उनके अनुसार, इससे मुद्रास्फीति बढ़ती है और आम बचतकर्ता को नुकसान होता है।

पहले भी दी हैं चेतावनियां

यह पहली बार नहीं है जब कियोसाकी ने आर्थिक संकट की चेतावनी दी है। वे लगातार कहते रहे हैं कि बाजार में गिरावट उनके लिए डर का नहीं, बल्कि खरीदारी का अवसर होती है।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!