जगुआर लैंड रोवर, टाटा टेक्नोलॉजीज में डिजिटल परिवर्तन के लिए करार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Mar, 2023 03:09 PM

jaguar land rover tata technologies tie up for digital transformation

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपने डिजिटल बदलाव में तेजी लाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की। जेएलआर में औद्योगिक परिचालन की कार्यकारी निदेशक बारबरा बर्गमीयर ने एक बयान में कहा, ''समझौते...

नई दिल्लीः टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपने डिजिटल बदलाव में तेजी लाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की। जेएलआर में औद्योगिक परिचालन की कार्यकारी निदेशक बारबरा बर्गमीयर ने एक बयान में कहा, ''समझौते के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज कई विभागों से डेटा और जानकारी को एक ही स्रोत में लाकर जेएलआर के विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला, वित्त और खरीद कार्यक्रम को बदलने के लिए एकीकृत 'उद्यम संसाधन योजना' (ईआरपी) मुहैया कराएगी।'' 

पहले चरण में जेएलआर ब्रिटेन की बुनियादी उत्पादन सुविधाएं शामिल होंगी। बाद में अन्य वैश्विक स्थानों के लिए समाधान मुहैया करवाए जाएंगे। बयान में कहा गया, ''टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ भागीदारी हमारे मूल ईआरपी बुनियादी ढांचे में जल्द परिवर्तन लाने में मददगार होगी, जिससे प्रभावशीलता बढ़त सके और भविष्य के लिए आवश्यक दक्षता उपलब्ध हो सके।'' 
 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!