JSW Paints ने की अब तक की सबसे बड़ी डील, ₹9403 करोड़ में खरीदी Akzo Nobel की हिस्सेदारी

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 12:47 PM

jsw paints made the biggest deal till date bought akzo nobel s stake

भारत के पेंट बाजार में अब एक नया बड़ा खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहा है। जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने एक बड़ा अधिग्रहण करते हुए एक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड (Akzo Nobel India) में 74.7% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। करीब ₹9,400 करोड़ की इस डील के बाद...

बिजनेस डेस्कः भारत के पेंट बाजार में अब एक नया बड़ा खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहा है। जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने एक बड़ा अधिग्रहण करते हुए एक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड (Akzo Nobel India) में 74.7% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। करीब ₹9,400 करोड़ की इस डील के बाद जेएसडब्ल्यू पेंट्स देश की चौथी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बन जाएगी। यह अधिग्रहण भारत के ₹90,000 करोड़ के प्रतिस्पर्धी पेंट बाजार में कंपनी की पकड़ को और मजबूत करेगा। Akzo Nobel भारत में लोकप्रिय Dulux ब्रांड के तहत कारोबार करती है।

छोटे शेयरधारकों के लिए ओपन ऑफर

डील के बाद कंपनी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नियमों के तहत छोटे शेयरधारकों से अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाएगी। हालांकि, JSW Paints की योजना 75% से अधिक हिस्सेदारी नहीं लेने की है, जिससे Akzo Nobel को कुछ स्वामित्व बरकरार रखने का विकल्प रहेगा।

दो प्रमोटर कंपनियों से बिकेगी हिस्सेदारी

Akzo Nobel अपनी हिस्सेदारी दो प्रमोटर कंपनियों — Imperial Chemical Industries Ltd (50.46%) और Akzo Nobel Coatings International B.V. (24.30%) — के माध्यम से बेचेगी।

प्रतिद्वंदियों को दी मात

JSW Paints के प्रमुख पार्थ जिंदल ने Indigo Paints, Advent International और Pidilite Industries जैसी अन्य इच्छुक कंपनियों को पछाड़ते हुए यह डील पक्की की है। जिंदल ने पहले ही संकेत दिया था कि Akzo Nobel इंडिया उनके लिए एक "अवसर से भी बढ़कर" है।

ब्रांड और मार्केट पहुंच में होगा जबरदस्त फायदा

Dulux ब्रांड का शहरी इलाकों में गहरा प्रभाव है। यह डील JSW Paints को न सिर्फ ब्रांड वैल्यू, बल्कि देशभर में मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और प्रीमियम ग्राहक आधार तक पहुंच भी दिलाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!