जानें जालंधर में क्या है 22K, 23K और 24K सोने का भाव

Edited By Updated: 18 Sep, 2024 12:46 PM

know what is the price of 22k 23k and 24k gold in jalandhar

आज सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 73,070 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 88,851 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं आज जालंधर सराफा एसोसिएशन ने सोने का लेटेस्ट भाव जारी किया है।...

बिजनेस डेस्कः आज सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 73,070 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 88,851 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं आज जालंधर सराफा एसोसिएशन ने सोने का लेटेस्ट भाव जारी किया है। जानें जालंधर में क्या है सोने का भाव...

आज जालंधर में सोने का भाव

22 कैरेट 69940/10 ग्राम रुपए
23 कैरेट 73,320/10 ग्राम रुपए
24 कैरेट 75200/10 ग्राम रुपए

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 68,790 रुपए है
राजधानी में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 75,030 रुपए है

गाजियाबाद में सोने के भाव 

22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 68,790 रुपए
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम- 75,030 रुपए

नोएडा में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम 

68,790  रुपए (22 कैरट)
75,030  रुपए (24 कैरट)

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!