LIC ने कर दिखाया कमाल, बनी सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली सरकारी कंपनी, SBI को पछाड़ा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jun, 2025 03:36 PM

lic did wonders became the most profitable government company

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। एलआईसी ने इस अवधि में 38% की बढ़त के साथ ₹19,013 करोड़ का जबरदस्त नेट प्रॉफिट कमाया है, जो...

बिजनेस डेस्कः भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। एलआईसी ने इस अवधि में 38% की बढ़त के साथ ₹19,013 करोड़ का जबरदस्त नेट प्रॉफिट कमाया है, जो अब तक का इसका सबसे ऊंचा तिमाही लाभ है। इंश्योरेंस सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी जनता के भरोसे और मजबूत रणनीति के दम पर मुनाफे की रेस में सबसे आगे निकल गई है। एलआईसी के बाद दूसरे स्थान पर रहा देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक एसबीआई, जिसने इस तिमाही में ₹18,643 करोड़ का लाभ कमाया।

सालाना लाभ में SBI सबसे आगे

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो SBI 70,901 करोड़ रुपए के लाभ के साथ पहले स्थान पर रहा, जबकि LIC ने पूरे साल में 48,151 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

अन्य प्रमुख PSU कंपनियों का प्रदर्शन

  • कोल इंडिया: ₹9,604 करोड़
  • पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC): ₹8,358 करोड़
  • एनटीपीसी: ₹7,897 करोड़
  • इंडियन ऑयल (IOC): ₹7,265 करोड़
  • ओएनजीसी: ₹6,448 करोड़
  • आरईसी लिमिटेड: ₹4,304 करोड़
  • पावर ग्रिड: ₹4,143 करोड़
  • सेल (SAIL): ₹1,251 करोड़

शेयर बाजार में LIC का दमदार प्रदर्शन

LIC के नतीजों की घोषणा के बाद 28 मई को इसके शेयर 8% उछलकर 942.55 रुपए पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह शेयर 948 रुपए तक पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैप ₹45,223.74 करोड़ बढ़कर ₹5.96 लाख करोड़ के पार पहुंच गया।

AUM में भी बढ़त

LIC का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी 6.45% की बढ़त के साथ बढ़कर ₹54.52 लाख करोड़ हो गया, जो पिछले साल मार्च में ₹51.21 लाख करोड़ था।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!