Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 May, 2025 12:43 PM

दो दिन बाद जून महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में 1 जून से पैसे से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। पीएफ से लेकर क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर लगने वाले चार्ज तक शामिल हैं। जानें अगले महीने कौन-कौन से नियम बदल रहे...
बिजनेस डेस्कः दो दिन बाद जून महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में 1 जून से पैसे से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। पीएफ से लेकर क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर लगने वाले चार्ज तक शामिल हैं। जानें अगले महीने कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं....
म्यूचुअल फंड के नए नियम
सेबी ने भी म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव किया है। सेबी ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए कट-ऑफ टाइमिंग बदल दी है। कट-ऑफ टाइमिंग का मतलब है कि किस समय तक आप म्यूचुअल फंड में पैसे लगा सकते हैं या निकाल सकते हैं। अब ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कट-ऑफ टाइमिंग दोपहर तीन बजे है और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए शाम 7 बजे है। इससे म्यूचुअल फंड कंपनियों को आपके पैसों का बेहतर तरीके से मैनेजमेंट करने में मदद मिलेगी।
क्रेडिट कार्ड में क्या बदलाव?
1 जून से कोटक महिंद्रा बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। अब आपको कुछ सेवाओं के लिए नए चार्ज देने होंगे। जैसे कि अगर आपकी स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन फेल हो जाती है या आप डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन करते हैं, तो आपको चार्ज देना होगा।
एक्सिस बैंक भी अपने रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड में कुछ बदलाव करने जा रहा है, जो कि 20 जून 2025 से लागू होंगे। इन बदलाव में रिवॉर्ड पॉइंट्स की कैलकुलेशन का तरीका, मर्चेंट कैटेगराइजेशन में बदलाव, नए ऑफर और रिडीम न किए गए रिवॉर्ड पॉइंट्स की वैधता के नियम शामिल हैं। इन बदलावों से आपको अपने खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिलेगी।
ईपीएफओ अब अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसे 'EPFO 3.0' नाम दिया गया है। इस नए सिस्टम के तहत पीएफ से पैसे निकालना पहले की तुलना में काफी आसान और तेज़ हो जाएगा। केवाईसी (KYC) अपडेट की प्रक्रिया भी सरल होगी और लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दावा (क्लेम) प्रोसेसिंग का समय भी घटेगा, जिससे सदस्यों को त्वरित सेवा मिलेगी। इसके साथ ही ईपीएफओ एक एटीएम कार्ड जैसे कार्ड की सुविधा देने की योजना पर भी काम कर रहा है, जिससे सदस्य सीधे अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे। यह बदलाव कर्मचारियों के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होगा।