Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 May, 2025 02:09 PM

बेटी की शिक्षा और विवाह जैसे बड़े खर्चों के लिए बचत करना हर माता-पिता की प्राथमिकता होती है। ऐसे में भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहतरीन और भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आती है। यह स्कीम पूरी तरह से सरकार समर्थित है, रिस्क-फ्री है और...
बिजनेस डेस्कः बेटी की शिक्षा और विवाह जैसे बड़े खर्चों के लिए बचत करना हर माता-पिता की प्राथमिकता होती है। ऐसे में भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहतरीन और भरोसेमंद विकल्प बनकर सामने आती है। यह स्कीम पूरी तरह से सरकार समर्थित है, रिस्क-फ्री है और इस पर मिल रहा है 8.2% चक्रवृद्धि ब्याज।
अगर आप अभी योजना में निवेश शुरू करते हैं, तो बेटी के 21 साल की होते-होते आप लगभग ₹70 लाख तक का फंड तैयार कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य बातें
कौन खोल सकता है खाता: बेटी के 10 साल की उम्र से पहले माता-पिता या अभिभावक खाता खोल सकते हैं।
कितने खाते खुल सकते हैं: आमतौर पर, एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों के लिए SSY खाते खोले जा सकते हैं। हालांकि, जुड़वां या एक साथ तीन बच्चियों के जन्म के मामलों में 2 से अधिक खाते भी खुलवाए जा सकते हैं।
न्यूनतम निवेश: सालाना ₹250
अधिकतम निवेश: सालाना ₹1.5 लाख
निवेश अवधि: 15 साल तक
लॉक-इन पीरियड: निवेश के बाद 6 साल तक फंड लॉक रहता है, लेकिन ब्याज मिलता रहता है।
निकासी की सुविधा: 18 साल की उम्र में 50% राशि निकाली जा सकती है; पूरी राशि बेटी के 21 साल की होने पर मिलती है।
टैक्स छूट: यह योजना EEE (Exempt-Exempt-Exempt) कैटेगरी में आती है यानी निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों टैक्स फ्री।
₹70 लाख का फंड कैसे बनेगा?
अगर आप साल 2025 में 1 साल की बेटी के नाम ₹1.5 लाख सालाना निवेश शुरू करते हैं, तो 15 सालों में ₹22.5 लाख का निवेश करके आप 2046 तक करीब ₹69.27 लाख की मैच्योरिटी राशि पा सकते हैं। यह राशि शिक्षा और विवाह के बड़े खर्चों में आपकी बहुत मदद कर सकती है।