Paytm IPO की लिस्टिंग ने किया निराश, निवेशकों को हुआ नुकसान...इतने नीचे खुले शेयर

Edited By Seema Sharma,Updated: 18 Nov, 2021 10:23 AM

paytm ipo listing disappointed

डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd के IPO के तहत इसके शेयरों की लिस्ट‍िंग काफी निराशाजनक रही। गुरुवार को BSE पर पेटीएम के शेयर 1955 रुपए पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1950 रुपए पर लिस्ट हुए।

बिजनेस डेस्क: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd के IPO के तहत इसके शेयरों की लिस्ट‍िंग काफी निराशाजनक रही। गुरुवार को BSE पर पेटीएम के शेयर 1955 रुपए पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1950 रुपए पर लिस्ट हुए। कंपनी ने करीब 18,300 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद रखी थी। Paytm का IPO निवेश के लिए 10 नवंबर को बंद हुआ था।

PunjabKesari

कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपए प्रति शेयर रखा था। लिस्टिंग के समय इसका मार्केट कैप 1,26,737.50 करोड़ रुपए रहा। इसका IPO देश में अब तक का सबसे बड़ा था लेकिन निवेशकों की प्रतिक्रिया फीकी रही और यह आखिरी दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो सका। इससे पहले Coal India 15,000 करोड़ रुपए और Reliance Power 11,000 करोड़ रुपए से अधिक का IPO मार्केट में लेकर आए थे।

PunjabKesari

वहीं Paytm IPO का पूरी तरह से टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी का आईपीओ है। बता दें कि Paytm की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने की थी। यूपी के अलीगढ़ जिले के एक छोटे से गांव के मूल निवासी और एक स्कूल टीचर के बेटे शर्मा आज फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!