करेंसी मार्केट में RBI की सख्ती, रुपए को थामने के लिए बेच डाले 11900000000 डॉलर

Edited By Updated: 23 Dec, 2025 12:01 PM

rbi intervened aggressively in the currency market selling 11 9 billion

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2025 में रुपए को सहारा देने के लिए करेंसी बाजार में आक्रामक हस्तक्षेप किया। आरबीआई ने इस महीने शुद्ध रूप से 11.9 अरब डॉलर की बिक्री की, जिससे यह साफ हो गया कि रुपए में स्थिरता बनाए रखने में केंद्रीय बैंक सबसे अहम...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2025 में रुपए को सहारा देने के लिए करेंसी बाजार में आक्रामक हस्तक्षेप किया। आरबीआई ने इस महीने शुद्ध रूप से 11.9 अरब डॉलर की बिक्री की, जिससे यह साफ हो गया कि रुपए में स्थिरता बनाए रखने में केंद्रीय बैंक सबसे अहम भूमिका निभा रहा है।

RBI के दिसंबर बुलेटिन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 (FY25) के दौरान केंद्रीय बैंक ने स्पॉट और फॉरवर्ड—दोनों बाजारों में सक्रिय रहकर रुपए में तेज उतार-चढ़ाव को रोकने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: 2026 में 1,00,000 तक जा सकता है सेंसेक्स, Jefferies के Chris Wood ने रुपए और सोने को लेकर भी कही ये बात 

स्पॉट मार्केट में बढ़ा हस्तक्षेप

ओवर-द-काउंटर (OTC) यानी स्पॉट मार्केट में अक्टूबर के दौरान RBI ने डॉलर की खरीद से ज्यादा बिक्री की। डॉलर की कुल खरीद सितंबर के 2.2 अरब डॉलर से उछलकर 17.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जबकि बिक्री 192% बढ़कर 29.6 अरब डॉलर हो गई। इसके चलते अक्टूबर में शुद्ध डॉलर बिक्री 11.9 अरब डॉलर रही, जो सितंबर के 7.9 अरब डॉलर से करीब 50% अधिक है।

अक्टूबर 2025 तक FY25 में RBI की कुल शुद्ध डॉलर बिक्री 34.5 अरब डॉलर रही, जो कॉन्ट्रैक्ट रेट पर लगभग 2.91 लाख करोड़ रुपये के बराबर है।

फॉरवर्ड मार्केट से भी दिया संकेत

स्पॉट मार्केट के साथ-साथ RBI ने भविष्य की उम्मीदों को नियंत्रित करने के लिए फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का भी इस्तेमाल किया। इससे तत्काल विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव नहीं पड़ा। अक्टूबर के अंत तक शुद्ध फॉरवर्ड बिक्री सितंबर के 59.4 अरब डॉलर से बढ़कर 63.6 अरब डॉलर हो गई। यह बड़ी फॉरवर्ड पोजीशन बाजार के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है और जरूरत पड़ने पर डॉलर उपलब्ध कराने का भरोसा देती है।

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी ने रचा इतिहास! दोनों ऑल टाइम हाई पर

फ्यूचर्स मार्केट में न्यूट्रल रुख

एक्सचेंज-ट्रेडेड करेंसी फ्यूचर्स बाजार में RBI ने अपनी शुद्ध पोजीशन न्यूट्रल रखी। अक्टूबर में केंद्रीय बैंक ने 2.3 अरब डॉलर खरीदे और उतने ही बेचे। हालांकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेज उछाल देखने को मिला और यह सितंबर की तुलना में 73.5% बढ़ गया। अक्टूबर के अंत तक शुद्ध फ्यूचर्स बिक्री घटकर 1.4 अरब डॉलर रह गई।

89 के स्तर को बचाने की कोशिश

आंकड़ों से संकेत मिलता है कि RBI रुपए को 89 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे फिसलने से बचाने की कोशिश करता रहा। अक्टूबर में प्रभावी हस्तक्षेप मूल्य करीब 88.25 रुपए प्रति डॉलर रहा, जो सितंबर के 88.35 रुपए से थोड़ा ही कम था। यह दिखाता है कि डॉलर बिक्री बढ़ाने के बावजूद RBI ने रुपए में अत्यधिक कमजोरी को रोकने पर फोकस किया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!