Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Aug, 2025 10:14 AM

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा बुधवार सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगस्त बैठक के फैसलों की घोषणा करेंगे। यह वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति है, जिसकी तीन दिवसीय बैठक 4 अगस्त से चल रही थी।
बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने अगस्त 2025 की द्विमासिक बैठक में नीतिगत दरों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। समिति ने उम्मीद के मुताबिक रेपो रेट को 5.50 प्रतिशत पर स्थिर रखने का निर्णय किया है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब महंगाई और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच बाजार में ब्याज दरों में कटौती की अटकलें लगाई जा रही थीं।
ये हैं RBI के फैसले के अहम पॉइंट्स
- रेपो रेट: 5.50% पर बिना बदलाव
- SDF रेट: 5.25% पर स्थिर
- MSF रेट: 5.75% पर जैसा का तैसा
- नीतिगत रुख: न्यूट्रल
फैसला सर्वसम्मति से लिया गया — MPC के सभी 6 सदस्यों ने दरें बरकरार रखने का समर्थन किया
ग्रोथ पर RBI का नजरिया
RBI को देश की आर्थिक ग्रोथ मजबूत (robust) लग रही है लेकिन अंतरराष्ट्रीय हालात, खासकर अमेरिका-भारत के बीच टैरिफ विवाद, भविष्य की पॉलिसी दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। RBI ने इस बार पॉलिसी को बिल्कुल स्थिर रखा है लेकिन संकेत साफ है—अगले कुछ महीनों में महंगाई फिर सिर उठा सकती है, इसलिए बैंक पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहा है। निवेशकों और आम लोगों के लिए फिलहाल EMI राहत बनी रहेगी लेकिन आगे और अपडेट्स पर नजर रखनी जरूरी है।