Amban-Adani को झटका, अमीरों की लिस्ट में फिसले, टॉप 20 से बाहर हुए अडानी

Edited By Updated: 07 Jan, 2026 10:51 AM

setback for ambani adani slipped in list of world s richest people

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में मंगलवार को जोरदार बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर करीब 5 फीसदी तक टूट गया, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की भारी गिरावट आ गई।

बिडनेस डेस्कः देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में मंगलवार को जोरदार बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के दौरान शेयर करीब 5 फीसदी तक टूट गया, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की भारी गिरावट आ गई।

शेयरों में आई इस गिरावट का असर सीधे कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की दौलत पर भी पड़ा। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, अंबानी की नेटवर्थ में मंगलवार को 4.37 अरब डॉलर (करीब 3.94 लाख करोड़ रुपए) की कमी आई। इसके बाद उनकी कुल संपत्ति घटकर 103 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की सूची में 18वें स्थान पर हैं। साल 2026 में अब तक उनकी नेटवर्थ में कुल 4.21 अरब डॉलर की गिरावट हो चुकी है।

PunjabKesari

इस बीच, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) टॉप-20 अरबपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 313 मिलियन डॉलर की गिरावट आई, जिसके बाद वह 85.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 21वें स्थान पर खिसक गए। अमेरिका के निवेशक थॉमस पीटरफी (87 अरब डॉलर) अब उनसे आगे निकल गए हैं।

No. 1 पर एलन मस्क 

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर पहले नंबर पर बने हुए हैं, हालांकि मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 13.4 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई और उनकी कुल संपत्ति घटकर 630 अरब डॉलर रह गई।

PunjabKesari

टॉप-10 अमीरों की लिस्ट

दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट की बात करें तो गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज (270 अरब डॉलर) दूसरे नंबर पर हैं। अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में मंगलवार को 7.18 अरब डॉलर की बढ़त हुई और वह 262 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए। 

इसके बाद गूगल के सर्गेई ब्रिन (251 अरब डॉलर) चौथे, ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन (246 अरब डॉलर) पांचवें, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (233 अरब डॉलर) छठे, LVMH प्रमुख बर्नार्ड अर्नॉल्ट (207 अरब डॉलर) सातवें, माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बालमर (167 अरब डॉलर) आठवें, एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग (155 अरब डॉलर) नौवें और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (150 अरब डॉलर) दसवें स्थान पर हैं। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!