PNB ने ग्राहकों को दिया झटका, अब इस सर्विस के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 04:28 PM

shock from october 1 pnb customers will have to pay higher fees for these serv

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए कई सर्विसेज के चार्ज में बदलाव का ऐलान किया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होंगे। इसका असर लॉकर किराए, रजिस्ट्रेशन फीस, स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल चार्ज और नॉमिनेशन पर...

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए कई सर्विसेज के चार्ज में बदलाव का ऐलान किया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होंगे। इसका असर लॉकर किराए, रजिस्ट्रेशन फीस, स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल चार्ज और नॉमिनेशन पर पड़ेगा।

लॉकर किराए में बढ़ोतरी

छोटा लॉकर: ग्रामीण में ₹1,000 (जैसा पहले था), सेमी-अर्बन में ₹1,500 (पहले ₹1,250), अर्बन और मेट्रो में ₹2,000 (जैसा पहले था)।

मीडियम लॉकर: ग्रामीण में ₹2,500 (पहले ₹2,200), सेमी-अर्बन में ₹3,000 (पहले ₹2,500), अर्बन/मेट्रो में ₹4,000 (पहले ₹3,500)।

बड़ा लॉकर: ग्रामीण में ₹4,000 (पहले ₹2,500), सेमी-अर्बन में ₹5,000 (पहले ₹3,000), अर्बन में ₹6,500 और मेट्रो में ₹7,000 (पहले दोनों ₹5,500)।

वेरी लार्ज लॉकर: ग्रामीण में ₹6,000 (जैसा पहले था), सेमी-अर्बन में ₹7,000 (पहले ₹6,000), अर्बन में ₹8,500 और मेट्रो में ₹9,000 (पहले दोनों ₹8,000)।

एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर: ग्रामीण में ₹10,000 (जैसा पहले था), सेमी-अर्बन में ₹10,500, अर्बन में ₹11,000, मेट्रो में ₹12,000 (पहले तीनों ₹10,000)।

लॉकर रजिस्ट्रेशन फीस

  • ग्रामीण/सेमी-अर्बन: सभी साइज पर ₹200
  • अर्बन/मेट्रो: छोटा/मीडियम पर ₹500, बड़ा/वेरी लार्ज/एक्स्ट्रा लार्ज पर ₹1,000

अन्य चार्ज

स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन: एक चेक पर ₹100 (जैसा पहले था) लेकिन 5 या उससे ज्यादा चेक पर ₹500 (पहले 3 चेक पर ₹300)।

स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल: अब प्रति माह फ्लैट ₹100 + GST (पहले हर ट्रांजैक्शन पर ₹100 + अन्य चार्ज)।

नॉमिनेशन: पहला रिक्वेस्ट मुफ्त रहेगा, उसके बाद ₹100 प्रति रिक्वेस्ट। नॉमिनी की मृत्यु की स्थिति में कोई चार्ज नहीं लगेगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!