Historic Crash in Gold-Silver: ऑलटाइम हाई से चांदी 1,28,126 रुपए हुई सस्ती, सोना भी 42,247 रुपए टूटा

Edited By Updated: 31 Jan, 2026 04:41 PM

silver has become cheaper by 1 28 126 from its all time high while gold has als

पिछले कुछ हफ्तों से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही सोने-चांदी की कीमतों में अचानक जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में इन कीमती धातुओं को लेकर मजबूत बुल रन देखा जा रहा था और निवेशकों को लग रहा था कि कीमतें अभी और ऊपर जाएंगी लेकिन

बिजनेस डेस्कः पिछले कुछ हफ्तों से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही सोने-चांदी की कीमतों में अचानक जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में इन कीमती धातुओं को लेकर मजबूत बुल रन देखा जा रहा था और निवेशकों को लग रहा था कि कीमतें अभी और ऊपर जाएंगी लेकिन जिस रफ्तार से भाव बढ़े थे, उसी तेजी से एक ही दिन में जोरदार गिरावट आ गई। ऑलटाइम हाई से चांदी 1,28,126 रुपए प्रति किलो टूट गई, जबकि सोना भी अपने उच्चतम स्तर से 42,247 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। 

एक कारोबारी दिन में चांदी की कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा टूट गई, जबकि सोना 33 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो गया। इस अचानक आई गिरावट से कमोडिटी बाजार में हड़कंप मच गया और निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

24 घंटे में धड़ाम हुए भाव

गुरुवार को चांदी ने इतिहास रचते हुए पहली बार 4 लाख रुपए प्रति किलो का स्तर पार किया था। MCX पर चांदी का भाव 4,20,048 रुपए प्रति किलो के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था लेकिन शुक्रवार को तस्वीर पूरी तरह बदल गई। वायदा कारोबार की समाप्ति तक चांदी की कीमत 1,07,971 रुपए गिरकर 2,91,922 रुपए प्रति किलो रह गई यानी ऑलटाइम हाई से चांदी का भाव महज एक दिन में 1,28,126 रुपए टूट गया।

सोने में भी इसी तरह की बड़ी गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 1,83,962 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो शुक्रवार को घटकर 1,50,849 रुपए पर आ गया यानी एक ही दिन में सोना 33,113 रुपए सस्ता हो गया। ऑलटाइम हाई 1,93,096 रुपए से देखें तो सोना 42,247 रुपए टूट चुका है।

क्या और गिरेगा सोना-चांदी?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड मजबूत बने रहते हैं, तो सोने और चांदी में आगे भी दबाव बना रह सकता है। फिलहाल निवेशकों को जल्दबाजी में खरीदारी से बचने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, अगर वैश्विक अनिश्चितता दोबारा बढ़ती है, तो सोना-चांदी एक बार फिर सुरक्षित निवेश के तौर पर मजबूत हो सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!