स्टारबक्स ने इस भारतीय को बनाया नया CEO, 1 अक्टूबर से संभालेंगे काम

Edited By Updated: 02 Sep, 2022 11:45 AM

starbucks appointed this indian as the new ceo will take over from october 1

ग्लोबल कॉफी चैन स्टारबक्स ने भारत में जन्मे लक्ष्मण नरसिम्हन को अपना अगला चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस (CEO) घोषित किया है। नरसिम्हन मौजूदा समय में स्वास्थ्य और स्वच्छता कंपनी Reckitt के प्रमुख हैं। वे अक्टूबर में स्टारबक्स से जुड़ेंगे और कंपनी के अंतरिम

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल कॉफी चैन स्टारबक्स ने भारत में जन्मे लक्ष्मण नरसिम्हन को अपना अगला चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस (CEO) घोषित किया है। नरसिम्हन मौजूदा समय में स्वास्थ्य और स्वच्छता कंपनी Reckitt के प्रमुख हैं। वे अक्टूबर में स्टारबक्स से जुड़ेंगे और कंपनी के अंतरिम सीईओ Howard Shultz से अप्रैल में टेकओवर करेंगे। नरसिम्हन उन भारतीय मूल के सीईओ की सूची में शामिल हो गए हैं, जो किसी बड़ी अमेरिकी कंपनी के प्रमुख हैं।

इन ग्लोबल कंपनियों में हैं भारतीय CEO

इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, अल्फाबेट के सुंदर पिचाई, अडोब के शांतनु नारायण, डेलोयट के पुनीत रंजन और फेड एक्स के राज सुब्रमण्यम शामिल हैं। इससे पहले इंदिरा नुई पेपसिको और अजय बांगा मास्टरकार्ड जैसी दिग्गज कंपनियों के सीईओ रह चुके हैं।

स्टारबक्स के अगले सीईओ ने पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और फिर उन्होंने पश्चिमी देशों का रूख किया। उन्होंने Pennsylvania की यूनिवर्सिटी में द लॉडर इंस्टीट्यूट से जर्मन और इंटरनेशनल स्टडीज में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। इसके साथ Pennsylvania की यूनिवर्सिटी के द वार्टन स्कूल से उन्होंने फाइनेंस में एमबीए भी किया है।

नरसिम्हन ने क्या कहा?

अपनी नियुक्ति पर नरसिम्हन ने कहा कि स्टारबक्स की कनेक्शन और भावनाओं के जरिए मानवता को आगे रखने की प्रतिबद्धता ने लंबे समय से कंपनी को दूसरों से अलग रखा है। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक तौर पर माना हुआ ब्रांड है, जिसने इस बात को बदल दिया है, जिस तरीके से हम कॉफी पर कनेक्ट करते हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसे महत्वपूर्ण समय पर इस आइकॉनिक कंपनी से जुड़कर बेहद खुश हैं। क्योंकि आने वाले दिनों में कंपनी में पार्टनर और कस्टमर अनुभव में निवेश और दोबारा प्रयोग होंगे, जो कंपनी को आज के समय में बदलती हुई मांगों को पूरा करने में मदद करेंगे और मजबूत भविष्य के लिए भी तैयार करेंगे।

नरसिम्हन ने अपने बयान में आगे कहा कि वे हावर्ड, बोर्ड और पूरी नेतृत्व टीम के साथ नजदीकी तौर पर काम करेंगे। वे स्टारबक्स के पार्टनर्स से सुनेंगे और सीखेंगे। उन्होंने कहा कि वे मिलकर काम करेंगे और कंपनी को ग्रोथ और असर के अगले अध्याय में लेकर जाएंगे। वे लंदन से वाशिंगटन के Seattle में शिफ्ट होंगे और अप्रैल में आधिकारिक तौर पर टेकओवर करने से पहले Shultz के साथ काम करेंगे।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!