HDB Financial IPO: खुल गया देश का सबसे बड़ा IPO, सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें जरूरी बातें

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jun, 2025 10:55 AM

the country s biggest ipo has opened know important things

एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का बहुप्रतीक्षित IPO आज 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह अब तक का 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसके जरिए कंपनी ₹12,500 करोड़ जुटाने की योजना में है।

बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का बहुप्रतीक्षित IPO आज 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह अब तक का 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसके जरिए कंपनी ₹12,500 करोड़ जुटाने की योजना में है।

कंपनी ने शेयर की कीमत ₹700 से ₹740 प्रति शेयर तय की है। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम (GMP) ₹74 चल रहा है, जो इश्यू प्राइस से करीब 10% अधिक है। यह IPO 27 जून तक खुला रहेगा।

IPO का स्ट्रक्चर

  • नए शेयर: ₹2,500 करोड़ के
  • OFS (एचडीएफसी बैंक द्वारा बिक्री): 10,000 करोड़ रुपए
  • एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी फिलहाल 95.5% है, जो इस IPO के बाद घटेगी।

कंपनी का प्रदर्शन

  • FY25 में मुनाफा: ₹2,176 करोड़ (FY24 में ₹1,359 करोड़)
  • लोन बुक: ₹1.06 लाख करोड़
  • GNPA: 2.49%, Net NPA: 1.38% – एसेट क्वालिटी मजबूत
  • ब्रांच नेटवर्क: 1,700+ ब्रांच, 1.9 करोड़ ग्राहक, 1,200 शहरों में मौजूदगी

एक्सपर्ट्स की राय

कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 2.49% रहा। नेट एनपीए 1.38% रहा। इससे पता चलता है कि कंपनी के एसेट्स की क्वालिटी अच्छी है। कंपनी की पूरे भारत में मौजूदगी है। इसके 1,200 शहरों और कस्बों में 1,700 से ज्यादा ब्रांच हैं। कंपनी के 1.9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। यह कंपनी पर्सनल लोन, गोल्ड लोन और छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMEs) को लोन देती है।

आईपीओ में शेयर की कीमत 740 रुपए तय की गई है। इस कीमत पर एचडीबी फाइनेंशियल का वैल्यूएशन बुक वैल्यू का 3.7 गुना है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि एचडीएफसी बैंक का नाम जुड़ा होने से कंपनी को फायदा मिलेगा। कई ब्रोकरेज हाउस ने इस आईपीओ को खरीदने की सलाह दी है। एसबीआई सिक्योरिटीज, वेंचुरा सिक्योरिटीज और आनंद राठी ने 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। उनका कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं, एसेट क्वालिटी अच्छी है और आगे बढ़ने की संभावनाएं भी हैं।

फंड का इस्तेमाल

  • नए शेयरों से मिली राशि का उपयोग बिजनेस विस्तार में होगा
  • OFS से मिली राशि एचडीएफसी बैंक को मिलेगी
  • कंपनी जुलाई के पहले हफ्ते में NSE और BSE पर लिस्ट हो सकती है

जानें कंपनी के बारे में

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना साल 2007 में की गई थी। यह एक प्रमुख और विविध क्षेत्रों में काम करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो खास तौर पर खुदरा यानी रिटेल ग्राहकों पर केंद्रित है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इसे ‘अप्पर लेयर एनबीएफसी’ (NBFC-UL) के रूप में वर्गीकृत किया है, जो उन कंपनियों में शामिल होती हैं जिनकी निगरानी अधिक सख्ती से की जाती है। कंपनी का व्यवसाय तीन मुख्य क्षेत्रों में बंटा है—एंटरप्राइज लेंडिंग (लगभग 40%), एसेट फाइनेंस (लगभग 37%) और कंज़्यूमर फाइनेंस (लगभग 23%)। यह आंकड़े वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही के दौरान ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में दिए गए हैं। एचडीबी फाइनेंशियल देश की सबसे बड़ी और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली ग्राहक आधार वाली कंपनियों में से एक है। वर्तमान में इसके पास 1.92 करोड़ यानी 192 लाख से अधिक ग्राहक हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!