Edited By Parveen Kumar,Updated: 29 Dec, 2025 09:50 PM

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच एक बार फिर हालात गरमा गए हैं। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को सनसनीखेज दावा किया कि यूक्रेन ने मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच स्थित राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर रातभर ड्रोन हमला किया। इस...
नेशनल डेस्क: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच एक बार फिर हालात गरमा गए हैं। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को सनसनीखेज दावा किया कि यूक्रेन ने मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच स्थित राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर रातभर ड्रोन हमला किया। इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है। लावरोव के मुताबिक, नोवगोरोड क्षेत्र में स्थित पुतिन के “आधिकारिक आवास” को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में कुल 91 ड्रोन को हवा में ही रोककर मार गिराया गया। उन्होंने दावा किया कि रूसी सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता से किसी भी तरह का नुकसान होने से बचा लिया गया।
शांति वार्ता पर पड़ेगा असर?
रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि इस कथित ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन को लेकर चल रही शांति वार्ता में रूस की बातचीत की स्थिति बदली जाएगी। लावरोव ने साफ किया कि इस घटना में न तो जानमाल का नुकसान हुआ और न ही किसी तरह की क्षति हुई है, लेकिन इसके जवाब में रूस ने यूक्रेन के भीतर “जवाबी हमलों” के लिए लक्ष्य चुन लिए हैं।
यूक्रेन ने किया सिरे से खंडन
रूस के इस आरोप को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इसे कीव पर नए हमलों को सही ठहराने के लिए फैलाया गया “एक ठेठ रूसी झूठ” बताया। ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “रूस फिर से वही कर रहा है- राष्ट्रपति ट्रम्प की टीम के साथ हमारे साझा राजनयिक प्रयासों से मिली सभी उपलब्धियों को कमजोर करने के लिए खतरनाक बयानों का इस्तेमाल किया जा रहा है।”
शांति की कोशिशों पर साया
ज़ेलेंस्की ने यह भी साफ किया कि इन आरोपों के बावजूद यूक्रेन शांति के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि रूस के ऐसे बयान हालात को और बिगाड़ सकते हैं, लेकिन यूक्रेन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शांति लाने की कोशिशें जारी रखेगा।