Penny Stock का कमाल: 1 लाख को बना दिया 12 लाख, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 05:50 PM

the magic of penny stock 1 lakh turned into 12 lakh investors are happy

इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है और कई पेनी स्टॉक्स निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में से एक स्टॉक है एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड (Excel Realty N Infra Ltd), जिसने लंबी अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्कः इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है और कई पेनी स्टॉक्स निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में से एक स्टॉक है एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड (Excel Realty N Infra Ltd), जिसने लंबी अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.88% बढ़कर ₹1.63 पर बंद हुआ। यह लगातार कई हफ्तों से अपर सर्किट पर है। इसकी तेजी की मुख्य वजह कंपनी का ₹500 करोड़ जुटाने का प्लान है। 29 अगस्त को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दी थी कि QIP (Qualified Institutional Placement) के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे।

एक महीने में 50% उछाल

पिछले एक महीने में एक्सेल रियल्टी का शेयर ₹1.08 से बढ़कर ₹1.63 पर पहुंचा है यानी एक महीने में करीब 50% का रिटर्न मिला। उदाहरण के लिए, अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपए लगाए होते, तो अब उसकी वैल्यू ₹1.50 लाख हो चुकी होती।

5 साल में 1100% रिटर्न

लॉन्ग टर्म में यह शेयर असली मल्टीबैगर साबित हुआ है। पांच साल पहले इसकी कीमत केवल ₹0.13 थी, जबकि आज यह ₹1.63 पर पहुंच गया है यानी 5 साल में 1100% से ज्यादा का रिटर्न। अगर किसी ने उस समय 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू ₹12 लाख हो जाती।

कंपनी का बिजनेस

2003 में स्थापित इस कंपनी का नाम पहले Excel Infoways Private Limited था, जिसे 2015 में बदलकर Excel Realty N Infra Limited कर दिया गया। कंपनी का बिजनेस तीन मुख्य क्षेत्रों में है—

  • इंफ्रास्ट्रक्चर (सड़क और हाईवे प्रोजेक्ट्स)
  • IT/BPO सेवाएं
  • जनरल ट्रेडिंग (सामान की खरीद-बिक्री)

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप ₹229.94 करोड़ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!