शेयर बाजार में तेजी से इन Billionaires को हुआ फायदा, 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हुए गौतम अडानी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Sep, 2024 11:36 AM

these billionaires benefited from the boom in the stock market

दुनियाभर के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई, जिससे दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 15 की नेटवर्थ में वृद्धि हुई। इस बढ़त का सबसे बड़ा लाभ एलन मस्क (elon musk) को हुआ, जिनकी नेटवर्थ में 7.08 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स...

बिजनेस डेस्कः दुनियाभर के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई, जिससे दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 15 की नेटवर्थ में वृद्धि हुई। इस बढ़त का सबसे बड़ा लाभ एलन मस्क (elon musk) को हुआ, जिनकी नेटवर्थ में 7.08 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स (पूर्व में ट्विटर) समेत कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क की कुल संपत्ति 248 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जिससे वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। 

इस बीच अडानी ग्रुप (adani group) के चेयरमैन गौतम अडानी (gautam adani) एक बार फिर 100 अरब क्लब में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 43.7 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ।

PunjabKesari

एलन मस्क की संपत्ति में सबसे ज्यादा वृद्धि

  • एलन मस्क की नेटवर्थ में 7.08 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जिससे उनकी कुल संपत्ति 248 अरब डॉलर हो गई।
  • मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं और उनके पास अन्य धनी व्यक्तियों से काफी बढ़त है।

PunjabKesari

जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर

  • ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस की संपत्ति 3.95 अरब डॉलर बढ़कर 202 अरब डॉलर हो गई।
  • मस्क और बेजोस के बीच 46 अरब डॉलर का अंतर है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट तीसरे स्थान पर

फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति 180 अरब डॉलर है, लेकिन इस साल उनकी नेटवर्थ में 27.8 अरब डॉलर की गिरावट आई है। मेटा (फेसबुक) के सीईओ मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ 179 अरब डॉलर है, जिससे वह चौथे स्थान पर हैं।

अन्य प्रमुख अरबपति

लैरी एलिसन (168 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (158 अरब डॉलर) छठे, वॉरेन बफे (145 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (144 अरब डॉलर) आठवें, लैरी पेज (136 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (128 अरब डॉलर) दसवें स्थान पर हैं।

PunjabKesari

मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर

भारत के मुकेश अंबानी की संपत्ति 23 करोड़ डॉलर बढ़कर 111 अरब डॉलर हो गई। इस साल उनकी संपत्ति में 14.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

गौतम अडानी 100 अरब क्लब में वापसी

गौतम अडानी की संपत्ति में 43.7 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ, जिससे उनकी कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर हो गई। हालांकि, वह दो स्थान फिसलकर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!