निवेशकों के लिए सोने की खान बना यह स्टॉक, रोजाना लग रहा अपर सर्किट

Edited By Updated: 01 Sep, 2025 05:14 PM

this stock has become a gold mine for investors midwest gold

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड (Midwest Gold Ltd) का शेयर निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हो रहा है। लगातार अपर सर्किट पर चल रहे इस शेयर ने कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच मिडवेस्ट गोल्ड लिमिटेड (Midwest Gold Ltd) का शेयर निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हो रहा है। लगातार अपर सर्किट पर चल रहे इस शेयर ने कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है।

सोमवार की स्थिति

सोमवार को यह शेयर 1.76% की तेजी के साथ ₹2,110 पर बंद हुआ। दिन में यह 2% के अपर सर्किट को छूकर ₹2,113 तक पहुंच गया था।

50 दिन में डबल पैसा

सिर्फ 50 दिन पहले यानी 9 जुलाई को इसकी कीमत ₹1,037 थी। अब यह ₹2,110 पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान इसने 100% से ज्यादा रिटर्न दिया।

6 महीने में 800% रिटर्न

छह महीने पहले इसकी कीमत मात्र ₹220 थी। अब यह 862% की तेजी के साथ ₹2,110 पर पहुंच गया है। यानी 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर ₹9.62 लाख हो चुका है।

1 साल में 34 लाख का मुनाफा

एक साल पहले यह शेयर सिर्फ ₹60 का था। अब यह 3,400% से ज्यादा उछलकर ₹2,110 पर पहुंच गया है। यानी 1 लाख का निवेश आज ₹35 लाख से ज्यादा का हो चुका है।

5 साल में बना करोड़पति

पांच साल पहले इसका भाव सिर्फ ₹9 था। आज यह ₹2,110 है। यानी इस दौरान इसने 23,000% से ज्यादा रिटर्न दिया और 1 लाख का निवेश ₹2.30 करोड़ में बदल गया।

कंपनी का कामकाज

1990 में स्थापित इस कंपनी ने शुरुआत में ग्रेनाइट व्यवसाय से काम शुरू किया था। बाद में कंपनी सोने के खनन के बिजनेस में उतरी। वर्तमान में इसका मार्केट कैप ₹2,331 करोड़ है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!