Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Aug, 2025 12:22 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से 70 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू करने के फैसले का सीधा असर अमेरिकी शेयर बाजार पर देखने को मिला। भारतीय समयानुसार शाम को वॉल स्ट्रीट खुलते ही जोरदार बिकवाली शुरू हो गई, जिससे बाजार में भारी...
बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से 70 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू करने के फैसले का सीधा असर अमेरिकी शेयर बाजार पर देखने को मिला। भारतीय समयानुसार शाम को वॉल स्ट्रीट खुलते ही जोरदार बिकवाली शुरू हो गई, जिससे बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई।
बाजार का हाल
- Dow Jones: 542.40 अंक टूटकर 43,588.58 पर बंद
- S&P 500: 101.38 अंकों की गिरावट के साथ कमजोर बंद
- Nasdaq Composite: करीब 2.5% की गिरावट

अरबपतियों की दौलत को बड़ा झटका
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, इस भारी गिरावट का असर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति पर भी पड़ा। एलन मस्क से लेकर जुकरबर्ग तक की नेटवर्थ में एक ही दिन में काफी कमी आई है।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की दौलत में शुक्रवार को कमी देखी गई। उनकी कुल नेटवर्थ एक ही दिन में 4 बिलियन डॉलर घटकर 352 बिलियन डॉलर हो गई। वहीं, अमेरिका के ही दूसरे दिग्गज कारोबारी जैसे लैरी एलिसन, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस की दौतल में कमी आई है। लैरी की नेटवर्थ करीब 10 बिलियन कम हुई है और मार्क जुकरबर्ग को एक दिन में 8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। इसके अलावा सबसे तगड़ा झटका जेफ बोजोस को लगा। एक ही दिन में उनकी करीब 18 बिलियन डॉलर नेटवर्थ कम हो गई।
टेस्ला के शेयरों में गिरावट
- शुक्रवार को टेस्ला के शेयर 2% गिरकर $302.63 पर बंद हुए
- एक दिन में शेयरों में $5.64 की कमी
- पिछले 5 कारोबारी दिनों में शेयरों में 4.73% की गिरावट दर्ज की गई