6, 7 और 8 जून को हो गया छुट्टी का ऐलान, जानिए आपके शहर में कब है Holiday?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jun, 2025 01:17 PM

will banks remain closed on 6 7 and 8 june know when bank holiday

अगर इस सप्ताह आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। ईद-उल-अज़हा (बकरीद) 2025 के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में 6, 7 और 8 जून को बैंक बंद रह सकते हैं। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक अवकाश कैलेंडर...

बिजनेस डेस्कः अगर इस सप्ताह आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। ईद-उल-अज़हा (बकरीद) 2025 के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में 6, 7 और 8 जून को बैंक बंद रह सकते हैं। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक अवकाश कैलेंडर के अनुसार सामने आई है।

इन शहरों में कब बंद रहेंगे बैंक?

6 जून 2025 (शुक्रवार): तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे।
7 जून 2025 (शनिवार): अहमदाबाद, गंगटोक, ईटानगर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में बैंक बकरीद की छुट्टी पर बंद रहेंगे। इन पांच शहरों में बैंक खुले रहेंगे क्योंकि यह महीने का पहला शनिवार है।
8 जून 2025 (रविवार): पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।

क्या ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित होंगी?

नहीं। 6 और 7 जून को भले ही बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, NEFT और RTGS जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी। आप ATM, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का भी सामान्य रूप से उपयोग कर सकेंगे।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!