layoffs: कर्मचारियों के लिए चिंताजनक खबर, एक और बड़ी छंटनी की तैयारी में यह कंपनी

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 04:51 PM

worrying news for employees this company is preparing for another big layoff

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों के लिए एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले सप्ताह एक और बड़ी छंटनी की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार छंटनी का असर Xbox डिवीजन और ग्लोबल सेल्स...

बिजनेस डेस्कः दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों के लिए एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले सप्ताह एक और बड़ी छंटनी की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार छंटनी का असर Xbox डिवीजन और ग्लोबल सेल्स टीम्स पर सबसे ज्यादा पड़ सकता है, जिससे हजारों कर्मचारियों की नौकरियां प्रभावित हो सकती हैं।

Xbox टीम पर चौथी बार असर

इस संभावित छंटनी के साथ, यह पिछले 18 महीनों में Xbox डिवीजन में चौथी बड़ी कटौती होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, मैनेजर्स को वर्कफोर्स में बड़ी कमी के लिए तैयारी करने को कहा गया है।

जुलाई की शुरुआत में हो सकता है ऐलान

माइक्रोसॉफ्ट के सेल्स डिपार्टमेंट में हजारों नौकरियों में कटौती की खबरें पहले ही सामने आ चुकी हैं। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बढ़ते निवेश के बीच अपने वर्कफोर्स को सुव्यवस्थित और रणनीतिक रूप से पुनर्गठित कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी अपने वित्त वर्ष के समाप्त होने के बाद यानी जुलाई की शुरुआत में, इस छंटनी की आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

2.28 लाख कर्मचारियों की टीम में बदलाव की तैयारी

माइक्रोसॉफ्ट का वित्त वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक होता है। जून 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी में 2.28 लाख फुल टाइम कर्मचारी थे, जिनमें से 55% अमेरिका में कार्यरत थे।

माइक्रोसॉफ्ट इससे पहले मई 2025 में करीब 6,000 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है, जो हाल के वर्षों में कंपनी की सबसे बड़ी छंटनी मानी जा रही है। इसके कुछ ही हफ्तों बाद जून की शुरुआत में यह सामने आया कि कंपनी ने 300 से अधिक कर्मचारियों को और बाहर का रास्ता दिखाया। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!