Consumer Court: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिवार को मिलेगा 16.33 लाख रुपए का मुआवजा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Aug, 2024 03:45 PM

young man dies in road accident family will get compensation of rs 16 33 lakh

ठाणे के मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (MACT) ने 2015 में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक अंकुश बरकू ताम्बिकर के परिवार को 16.33 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है। उल्खनीय है कि 13 अगस्त 2015 को 25 वर्षीय अंकुश ताम्बिकर मुंबई-गोवा राजमार्ग...

बिजनेस डेस्कः ठाणे के मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (MACT) ने 2015 में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक अंकुश बरकू ताम्बिकर के परिवार को 16.33 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है।

उल्खनीय है कि 13 अगस्त 2015 को 25 वर्षीय अंकुश ताम्बिकर मुंबई-गोवा राजमार्ग पर अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि एक लग्जरी बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

PunjabKesari

इस मामले में साईं श्रुति ट्रैवल्स द्वारा संचालित और रिलायंस जनरल इंश्योरैंस कंपनी लिमिटेड द्वारा बीमाकृत बस को प्रतिवादी के रूप में नामित किया गया था। बस मालिक की अनुपस्थिति में उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई, जबकि बीमा कंपनी ने दावे का विरोध किया।

मृतक के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने बताया कि ताम्बिकर खेड़ में एक कंपनी में काम करता था, जहां उनकी मासिक आय 8,139 रुपए थी। उन्होंने ताम्बिकर की युवावस्था और परिवार की उनकी आय पर निर्भरता को मुआवजे की मांग का आधार बताया। 

PunjabKesari

न्यायाधिकरण ने भविष्य की निर्भरता के नुकसान के लिए 10,87,932 रुपए, प्रत्याशित आय और अन्य वित्तीय योगदान के लिए 4,35,173 रुपए, अंतिम संस्कार पर खर्च और संपत्ति के नुकसान के लिए 15,000 रुपए और बच्चों के लिए 40,000 रुपए मुआवजे के तौर पर शामिल किए।  

MACT ने निर्देश दिया कि मुआवजे का भुगतान 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ उस तारीख से किया जाए जिस तारीख को मुआवजा दावा दायर किया गया था। यहह मुआवजा अंकुश ताम्बिकर की मां सुलोचना बरकू ताम्बिकर और उसकी पत्नी अक्षरा ताम्बिकर को मिलेगा, जो महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के चिपलून में रहती हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!