Zomato ने बंद की 15 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस, बिना घोषणा हटाई ऐप से सुविधा

Edited By Updated: 01 May, 2025 05:44 PM

zomato quietly shut down food delivery service in 15 minutes

देश की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपनी बहुचर्चित 15 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस क्विक सर्विस पर चुपचाप ब्रेक लगा दिया है। यह सेवा कुछ ही महीने पहले बड़े प्रचार और वादों के साथ शुरू की गई थी, खासकर मेट्रो शहरों जैसे बेंगलुरु, गुरुग्राम,...

बिजनेस डेस्कः देश की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपनी बहुचर्चित 15 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस क्विक सर्विस पर चुपचाप ब्रेक लगा दिया है। यह सेवा कुछ ही महीने पहले बड़े प्रचार और वादों के साथ शुरू की गई थी, खासकर मेट्रो शहरों जैसे बेंगलुरु, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई जैसी मेट्रो सिटी में हैवी एडवर्टाइजमेंट के साथ पेश किया गया था, लेकिन अब यह सेवा ऐप से गायब है और उपभोक्ताओं को बिना किसी आधिकारिक घोषणा के अचानक बदलाव का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने इस फैसले को लेकर कोई विस्तृत बयान नहीं दिया है, जिससे इसे लेकर ग्राहकों और बाजार विशेषज्ञों में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

आपको बता दें कि क्विक सर्विस के तहत जोमैटो दो किलोमीटर के दायरे में स्थित चुनिंदा रेस्तरां से रेडी-टू-ईट फूड पेश करती थी। कंपनी सीईओ दीपिंदर गोयल हाल ही दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि रेस्तरां पार्टनर्स की कमी और प्रोडक्ट-मार्केट फिट (PMF) के सही न होने से क्विक डिलीवरी सर्विस में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।

इससे इससे पहले 2022 में जोमैटो इंस्टेंट नाम की 10 मिनट डिलीवरी सर्विस भी बंद की थी। इसे जोमैटो एवरीडे से रिप्लेस किया गया था लेकिन बाद में एवरीडे सर्विस को भी ऐप से हटा दिया गया। जोमैटो ने क्विक फूड डिलीवरी मार्केट में दूसरी बार कदम रखने की कोशिश की थी। मार्च तक क्विक सर्विस कुल ऑर्डर का 8% हिस्सा थी। इसे बंद करने के बाद अब जोमैटो अपनी सब्सिडियरी कंपनी ब्लिंकिट बिस्ट्रो एप पर फोकस कर रही है।

शेयर का हाल

बता दें कि शेयर बाजार में जोमैटो का नाम बदलकर इटरनल हो चुका है। बीते कारोबारी दिन इटरनल लिमिटेड के शेयर मामूली बढ़त के साथ 231 रुपए पर बंद हुए। गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस की वजह से शेयर बाजार बंद रहे। इसलिए इटरनल की वर्तमान कीमत भी 231 रुपए के स्तर पर है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!