25 दिन में 7660 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर बनाया रिकॉर्ड : मान

Edited By Updated: 23 Sep, 2023 08:35 PM

appointment letters handed over to 427 youth of departments

पंजाब की खुशहाली और बेहतरी के लिए ऐतिहासिक पहलकदमी के अंतर्गत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने कार्यकाल केवल 18 माह में राज्य के युवाओं को 36524 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपकर रिकॉर्ड बनाया है। राज्य के बिजली, शिक्षा, वन और अन्य...

चंडीगढ़,(हरिश्चंद्र): पंजाब की खुशहाली और बेहतरी के लिए ऐतिहासिक पहलकदमी के अंतर्गत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने कार्यकाल केवल 18 माह में राज्य के युवाओं को 36524 सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपकर रिकॉर्ड बनाया है। राज्य के बिजली, शिक्षा, वन और अन्य विभागों में 427 नौजवानों को नियुक्ति पत्र देने संबंधी समागम दौरान संबोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बड़ी प्राप्ति है क्योंकि पिछली सरकारों ने अपने कार्यकाल के इतने थोड़े समय में ऐसा कोई मील पत्थर स्थापित नहीं किया। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त से लेकर अब तक के 25 दिन में राज्य सरकार द्वारा 7660 नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। भगवंत सिंह मान ने बताया कि इनमें 5714 आंगनबाड़ी वर्कर, 710 पटवारी, 560 पुलिस और अन्य अलग- अलग विभागों के 249 और 427 युवा शामिल हैं।

 

 


मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और सभ्यक ढंग से की गई है, जिस कारण सरकारी नौकरियां हासिल करने वाले इन 36000 से अधिक युवाओं में से एक भी नियुक्ति को अब तक अदालत में चुनौती नहीं दी गई।
 

 

 

 पूरे जोश और जज्बे से काम करें नए भर्ती हुए युवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले 18 महीनों में नौकरियां देकर हर महीने 2000 युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड कायम किया है। मुख्यमंत्री ने नए भर्ती हुए युवाओं को पूरे जोश और जज्बे के साथ लोगों की सेवा करने का न्यौता दिया क्योंकि अब वह (युवा) सरकार का अटूट अंग बन चुके हैं। भगवंत सिंह मान ने आशा जताते कहा कि भर्ती हुए युवा अपनी कलम का प्रयोग समाज के जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों की मदद के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि नए भर्ती हुए युवाओं को अधिक से अधिक लोगों की भलाई यकीनी बनानी चाहिए जिससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि युवाओं को गर्व महसूस करना चाहिए क्योंकि वह अब राज्य सरकार की उस टीम का हिस्सा हैं, जो नए पंजाब की सृजना करने के लिए अथक मेहनत कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्थान ऐसे कई समागमों का गवाह बन गया है, जहां युवाओं को अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरियां दी गई हैं।
 

 

 

 

राज्य सरकार युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में मदद कर रही
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह हवाई अड्डों पर हवाई पट्टी, जहाज को सुचारु और सुरक्षित उड़ान भरने की सुविधा देती है, उसी तरह राज्य सरकार युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के नए विचारों को दिशा देने के लिए हरसंभव यत्न किए जा रहे हैं और इस नेक कार्य के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। मान ने युवाओं से अपील की कि वह समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए हरसंभव यत्न करे, जिससे कामयाबी और खुशहाली को पहचाना जा सके। मान ने कहा कि पिछले कार्यकाल दौरान इन रनवे का प्रयोग सिर्फ अमीर लोग अपने परिवारों को स्थापित करन के लिए करते थे।
 

 

 

पिछली सरकारों ने उद्योगपतियों को लूटा है
मुख्यमंत्री ने अफसोस व्यक्त किया कि पिछली सरकारों दौरान लोक कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचने से डरते थे क्योंकि तब के शासक लोगों के कारोबारों में अपना हिस्सा डालने के लिए दबाव डालते थे। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने जनता को विशेषकर कामयाब उद्योगपतियों को बहुत लूटा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पिछली राज्य सरकारों द्वारा उद्योगपतियों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थी।

 

 


मुख्यमंत्री ने नए भर्ती मुलाजिमों को पंजाब और यहां के लोगों की भलाई के लिए पूरी ईमानदारी और तनदेही के साथ काम करने का न्यौता दिया क्योंकि उनको भी योग्यता के आधार पर ही नौकरियां हासिल हुई है। पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरुद्ध सिफर सहनशीलता नीति का जिक्र करते मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य में उचित और पारदर्शी शासन को यकीनी बनाने के लिए काम कर रहे सभी अधिकारियों पर तीखी नजर रख रहे हैं। इस मौके कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ., लाल चंद कटारूचक्क और हरजोत सिंह बैंस सहित कई अन्य आदरणीय भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!