महेंद्रगढ़ के युवक की कैंसर से मौत का मामला: विभाग ने कहा, मरीज के इलाज की पूरी कोशिश की

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 31 May, 2023 07:58 PM

officers were in constant contact with cancer afflicted youth

महेंद्रगढ़ के गांव सिहमा में कैंसर से पीड़ित युवक प्रवीण के इलाज के संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशों के बाद संबंधित चिकित्सा अधिकारी को आदेश जारी किए गए थे। आदेशों में साफ कहा गया था कि चिकित्सा अधिकारी मरीज के घर का...

चंडीगढ़,(बंसल): महेंद्रगढ़ के गांव सिहमा में कैंसर से पीड़ित युवक प्रवीण के इलाज के संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशों के बाद संबंधित चिकित्सा अधिकारी को आदेश जारी किए गए थे। आदेशों में साफ कहा गया था कि चिकित्सा अधिकारी मरीज के घर का दौरा करे और एम्स कैंसर अस्पताल, बाढ़सा, झज्जर के लिए निर्धारित तिथि लेते हुए मरीज को ले जाना सुनिश्चित करे।

 

 

 


स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि इन आदेशों के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने 25 मई को ही अस्पताल के डा. कृष्ण की ड्यूटी लगाई थी जिसके बाद उन्होंने मरीज के घर का दौरा किया और बीमारी से संबंधित ब्यौरा लिया। वहीं मरीज को जल्द से जल्द कैंसर अस्पताल बाढ़सा ले जाने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने दिनांक 26.05.2023 को पत्र भेजकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहमा को निर्देश जारी किए कि वे स्वयं मरीज को जल्द एम्स कैंसर अस्पताल बाढ़सा झज्जर लेकर जाना सुनिश्चित करे।

 

 

 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटेली के प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने फिर से दिनांक 29 मई को चिकित्सा अधिकारी/प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहमा को आदेश दिए कि एम्स कैंसर अस्पताल, बाढ़सा, झज्जर स्वयं मरीज के साथ जाकर आ रही परेशानी का समाधान करवाए ताकि सिविल सर्जन नारनौल को स्थिति से अवगत करवाया जा सके। इसके बाद सिहमा के चिकित्सा अधिकारी ने मरीज से दूरभाष पर कई बार बात की तथा एम.पी.एच.डब्ल्यू. (मेल) सुदेश व एम.पी.एच.डब्ल्यू. (फीमेल) सुमीन को मरीज के घर दौरे पर भेजा गया। इस दौरान मरीज ने टीम को अपनी स्थिति सामान्य बताई थी।

 

 

 


29 मई की शाम को करीब 3 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहमा के डा. कृष्ण को मरीज ने फोन कर बताया कि उसे बाएं कंधे में दर्द है व एम्बुलैंस की आवश्यकता है, ताकि वह नारनौल नागरिक अस्पताल में दिखा सकें। मरीज सांय 4.25 बजे पर नागरिक अस्पताल की इमरजैंसी में पहुंचा और यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सरकारी एम्बुलैंस एच.आर. 55 एजे 5316 से पी.जी.आई. रोहतक ले जाया गया, जहां मरीज का निधन हो गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि मरीज के इलाज की पूरी कोशिश की गई लेकिन बीमारी ज्यादा गंभीर होने की वजह से दुर्भाग्यवश उसे बचाया नहीं जा सका।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!