रिलायंस जियो ने चंडीगढ़ ट्राईसिटी सहित 11 शहरों में किया 5जी सेवाएं का मेगा रोलआउट

Edited By Rahul Singh,Updated: 28 Dec, 2022 06:41 PM

reliance jio 5g services in 11 cities including chandigarh tricity

रिलायंस जियो ने आज मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी सहित चंडीगढ़ ट्राइसिटी में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं के सबसे बड़े मल्टी-स्टेट लॉन्च की घोषणा की। रिलायंस जियो चंडीगढ़ ट्राइसिटी में 5जी सेवा शुरू करने वाली पहली और एकमात्र ऑपरेटर बन गई है। इन...

चंडीगढ़ : रिलायंस जियो ने आज मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी सहित चंडीगढ़ ट्राइसिटी में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं के सबसे बड़े मल्टी-स्टेट लॉन्च की घोषणा की। रिलायंस जियो चंडीगढ़ ट्राइसिटी में 5जी सेवा शुरू करने वाली पहली और एकमात्र ऑपरेटर बन गई है। इन शहरों के अलावा लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद भी जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ गए हैं। 

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के साथ 6 राज्यों के 11 शहरों में एक साथ 5जी सर्विस लॉन्च कर, जियो ने अब तक का सबसे बड़ा मल्टी-स्टेट 5जी रोलआउट किया है। चंडीगढ़,,मोहाली, पंचकुला, ज़ीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी के क्षेत्रों सहित त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े इन नए 11 शहरों के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

PunjabKesari

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जियो प्रवक्ता ने कहा, “11 शहरों में एकसाथ 5जी रोलआउट करने पर हमें गर्व है और जब से हमने True 5G सेवाओं को रोल आउट करना शुरू किया है, तबसे यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है। इन 11 शहरों के लाखों जियो यूजर्स 2023 की शुरुआत जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी के फायदों के साथ करेंगे। महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के साथ-साथ ये शहर हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं।" उन्होंने कहा, ''जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ ही क्षेत्र को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा, बल्कि इससे ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और एसएमई व्यवसाय के क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे। चंडीगढ़ प्रशासन, पंजाब, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों के हम आभारी हैं, जिन्होंने क्षेत्र को डिजिटाइज़ करने के हमारे प्रयास को निरंतर सहयोग और समर्थन दिया है”।

ट्राईसिटी में 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए जियो के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री कमल कुमार, सीनियर डीडीजी, टर्म सेल, दूरसंचार विभाग, पंजाब ने कहा कि ‘‘5जी सेवाएं क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को तेजी से लाभ प्रदान करेंगी, क्षेत्र के विकास की तेज गति में मदद करेंगी और सरकार-नागरिक इंटरफेस को बढ़ाएंगी। हम इस क्षेत्र में सभी ऑपरेटरों को उनकी 5जी रोल आउट योजनाओं में अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे।’’

5जी सेवाएं शुरू करने के लिए जियो के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री कमल कुमार, सीनियर डीडीजी, टर्म सेल, दूरसंचार विभाग, पंजाब ने कहा कि ‘‘5जी सेवाएं क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को तेजी से लाभ प्रदान करेंगी, क्षेत्र के विकास की तेज गति में मदद करेंगी और सरकार-नागरिक इंटरफेस को बढ़ाएंगी। हम इस क्षेत्र में सभी ऑपरेटरों को उनकी 5जी रोल आउट योजनाओं में अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे।’


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!