‘मिशन सेहतमंद पंजाब’ : केजरीवाल और भगवंत मान 2 अक्तूबर को पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल में आई.सी.यू. व एन.आई.सी.यू. का करेंगे उद्घाटन

Edited By Updated: 30 Sep, 2023 07:00 PM

this is the next step towards health revolution health minister

पंजाब में आम आदमी पार्टी(आप) की सरकार राज्य में स्वास्थ्य क्रांति की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा रही है। 2 अक्तूबर को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल...

चंडीगढ़,(शर्मा): पंजाब में आम आदमी पार्टी(आप) की सरकार राज्य में स्वास्थ्य क्रांति की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा रही है। 2 अक्तूबर को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल में आई.सी.यू. व एन.आई.सी.यू. का उद्घाटन करेंगे। इस नए आई.सी.यू. व एन.आई.सी.यू. का उद्घाटन और राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए मान सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने कहा कि इसके साथ सी.एम. मान ‘मिशन सेहतमंद पंजाब’ की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक और सी.एम. दी योगशाला की सफलता के बाद यह इस दिशा में एक और कदम है। उन्होंने कहा कि माता कौशल्या अस्पताल के इस नए वार्ड में 66 नए बैड होंगे जिसमें वैंटीलेटर और काॢडयक मॉनिटर वाले बैड भी होंगे। पटियाला में प्रैस कांफ्रैंस में स्वास्थ्य मंत्री के साथ विधायक पिं्रसीपल बुध राम कार्यकारी अध्यक्ष आप पंजाब, विधायक पटियाला अजीत पाल सिंह कोहली, चेयरमैन गुरदेव सिंह लाखना, चेयरमैन सनी आहलूवालिया और चेयरमैन जगरूप सिंह सेखवां भी मौजूद रहे।
 

 

 

अब तक 664 आम आदमी क्लीनिक
डा. बलबीर ने कहा कि पंजाब में आप सरकार ने अब तक 664 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं। इनमें अब तक 58 लाख से ज्यादा मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया है। उन्होंने कहा कि सी.एम. भगवंत मान का लक्ष्य सभी को बेहतरीन और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक से बीमारियों का समय पर पता चल रहा है और समय पर इलाज मिलने से लोगों की जिंदगियां और काफी पैसा बच रहा है। सी.एम. दी योगशाला लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। अभी 80 योग प्रशिक्षक और प्रशिक्षक कक्षाएं लेते हैं और समय के साथ यह संख्या बढ़ेगी क्योंकि अधिक से अधिक लोग स्वस्थ रहने के लिए योग कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।
 

 

 

अगला लक्ष्य माध्यमिक स्वास्थ्य देखभाल को भी मजबूत करना
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करने के बाद हमारी सरकार का अगला लक्ष्य माध्यमिक स्वास्थ्य देखभाल को भी मजबूत करना है इसलिए हमारे पास 550 करोड़ का बजट है, जो जिला अस्पतालों, सब-डिवीजन अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खर्च किया जाएगा। इन अस्पतालों में पूरी तरह सुसज्जित आपातकालीन ब्लॉक, सी.टी. स्कैन, एम.आर.आई., वैंटीलेटर, काॢडयक मॉनिटर बैड आदि होंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 19 जिला अस्पतालों, 6 सब-डिवीजन अस्पतालों और 40 सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों को अपग्रेड करने के लिए चिन्हित किया गया है।
 

 

 

रोगी सुविधा केंद्र खोलने वाला पहला राज्य बनेगा पंजाब
उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां रोगी सुविधा केंद्र होंगे। उन्होंने कहा कि क्लीनिकल उपचार स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं का केवल एक हिस्सा है, दूसरा मानसिक व भावनात्मक समर्थन और करुणा है। इसलिए हम मरीजों को सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए रोगी सुविधा केंद्र खोलेंगे। इन केंद्रों में पानी और बैठने की अच्छी जगह जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेंगे। इन सुविधा केंद्रों में मरीज और उनके परिजन फीडबैक भी दे सकेंगे। जल्द ही पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में आधुनिक ऑप्रेशन थिएटर, लेबर रूम और आपातकालीन ब्लॉक होंगे। हम पहले से ही फरीदकोट अस्पताल में पायलट प्रोजैक्ट के रूप में इसका परीक्षण कर रहे हैं। डा. बलबीर ने कहा कि एम्स के एक अध्ययन के अनुसार गरीबी का एक बड़ा कारण स्वास्थ्य देखभाल पर जेब से किया जाने वाला खर्च है इसलिए पंजाब में मान सरकार सभी मरीजों को सर्वोत्तम और मुफ्त इलाज प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!