Edited By Pardeep,Updated: 12 Jan, 2026 06:28 AM

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बेहद चौंकाने और चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है। यहां कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की अपने 22 साल के बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए रोज अपने माता-पिता और परिवार के लोगों को नींद की दवा खिला देती थी। इसके बाद वह...
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बेहद चौंकाने और चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है। यहां कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की अपने 22 साल के बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए रोज अपने माता-पिता और परिवार के लोगों को नींद की दवा खिला देती थी। इसके बाद वह रात के अंधेरे में चुपचाप घर से निकलकर प्रेमी के पास चली जाती थी। लेकिन जैसा कहा जाता है कि सच ज्यादा दिन छुपता नहीं, वैसा ही इस मामले में भी हुआ।
माता-पिता को ऐसे हुआ शक
लड़की के पिता मुंबई में पेंटिंग का काम करते हैं। वे करीब एक महीने पहले ही घर लौटे थे। लौटने के बाद उन्होंने देखा कि बेटी का व्यवहार बदल गया है। वह घंटों मोबाइल पर बात करती रहती थी,बिना बताए घर से गायब हो जाती थी। इसके अलावा पिता ने यह भी नोट किया कि रात का खाना खाने के बाद उन्हें और परिवार के बाकी लोगों को अचानक गहरी नींद आने लगती थी और अजीब-सा भारीपन महसूस होता था। जब उन्होंने पत्नी और घरवालों से बात की तो सभी ने बताया कि उन्हें भी ऐसा ही महसूस होता है। तभी उन्हें बेटी पर शक हुआ।
खाने में मिलाई जा रही थी नींद की दवा
असल में लड़की रात के खाने में चुपचाप नींद की गोलियां मिला देती थी। ये गोलियां उसे उसका बॉयफ्रेंड लाकर देता था।
माता-पिता ने बनाया जाल
3 जनवरी को माता-पिता ने प्लान बनाया।उस दिन उन्होंने खाना तो लिया लेकिन खाया नहीं, बल्कि छिपा दिया और सोने का नाटक किया। रात करीब 11:30 बजे कुछ हलचल हुई। पिता ने खिड़की से देखा कि बेटी शॉल ओढ़कर बाहर निकल रही है।
रंगे हाथ पकड़ी गई
माता-पिता ने उसका पीछा किया। करीब 200 मीटर दूर जाकर वह पड़ोस में रहने वाले युवक के घर में घुस गई। वहीं माता-पिता ने उसे युवक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में लड़की टूट गई और सच बता दिया।
1 साल से चल रहा था सब कुछ
लड़की ने बताया कि वह पिछले 1 साल से युवक के संपर्क में थी। वही युवक उसे नींद की गोलियां देता था, जिसे वह घरवालों के खाने में मिला देती थी ताकि वह रात में उससे मिलने जा सके।
पहले भी हो चुकी थी पंचायत
इस मामले को लेकर पहले भी गांव में पंचायत हुई थी। युवक ने वादा किया था कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा, लेकिन वह नहीं सुधरा। जब लड़की के परिवार ने उसके घरवालों से शिकायत की, तो युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस कार्रवाई
लड़की के पिता ने गुलरिहा थाने में शिकायत दर्ज कराई। चूंकि लड़की नाबालिग है, इसलिए मामला गंभीर है। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।