China Economy: धीमी पड़ी चीन की रफ्तार, प्रोडक्शन और खपत में आई गिरावट, अलर्ट पर सरकार

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 12:40 PM

china s pace slows down production and consumption fall

चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अगस्त में औद्योगिक उत्पादन और खुदरा बिक्री दोनों ही उम्मीद से कम रहे हैं, जबकि प्रॉपर्टी सेक्टर में भी गिरावट दर्ज की गई। कमजोर खपत और सुस्त उत्पादन के कारण सरकार ने चेतावनी जारी की है कि अर्थव्यवस्था कई...

बिजनेस डेस्कः चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अगस्त में औद्योगिक उत्पादन और खुदरा बिक्री दोनों ही उम्मीद से कम रहे हैं, जबकि प्रॉपर्टी सेक्टर में भी गिरावट दर्ज की गई। कमजोर खपत और सुस्त उत्पादन के कारण सरकार ने चेतावनी जारी की है कि अर्थव्यवस्था कई जोखिमों और चुनौतियों का सामना कर रही है। चीन की सरकार पर दबाव बढ़ गया है कि वो अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए नए कदम उठाए। कमजोर खपत और प्रॉपर्टी के कारोबार में गिरावट से विकास पर असर पड़ रहा है।

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (NBS) के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन सालाना आधार पर 5.2% बढ़ा, जबकि जुलाई में यह 5.7% था और बाजार में 5.7% की ही उम्मीद थी। यह पिछले साल अगस्त के बाद सबसे धीमी गति है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन में साल 1961 के बाद सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी। साथ ही, सबसे लंबा बरसात का मौसम भी रहा। इससे मैन्युफैक्चरिंग पर बुरा असर पड़ा।

चीन में उपभोक्ता खर्च में और कमी आई है। खुदरा बिक्री भी सुस्त रही और अगस्त में सिर्फ 3.4% बढ़ी, जबकि जुलाई में 3.7% थी और अनुमान 3.9% का था। प्रॉपर्टी कारोबार में गिरावट और नौकरी बाजार की कमजोरी से उपभोक्ताओं ने खर्च घटा दिया है।

सरकार ने दी चेतावनी 

चीन की सरकार ने आगे आने वाले खतरों के बारे में चेतावनी दी है कि अर्थव्यवस्था अब भी कई अनिश्चितताओं और जोखिमों का सामना कर रही है। प्रवक्ता फू लिंगहुई के अनुसार, नीतिनिर्माताओं को नौकरियों, व्यवसायों और बाजारों को स्थिर करने पर जोर देना होगा।

बेरोजगारी और प्रॉपर्टी सेक्टर में दबाव

  • अगस्त में शहरी बेरोजगारी दर 5.3% हो गई, जो जुलाई के 5.2% से ज्यादा है।
  • नए घरों की कीमतें सालाना आधार पर 2.5% और मासिक आधार पर 0.3% गिरीं।
  • जनवरी से अगस्त 2025 तक प्रॉपर्टी में निवेश 12.9% घटा, जबकि नए घरों की बिक्री में 4.7% गिरावट आई।
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!