अमरनाथ यात्रा: कल जम्मू आधार शिविर से रवाना होगा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, जम्मू में पंजीकरण के लिए टोकन वितरण शुरू
Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Jul, 2025 06:59 AM

जम्मू (एजैंसी): 3 जुलाई से शुरू होने जा रही 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार हाईटेक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्गों पर हाईटेक सुरक्षा इंतजाम के तहत पहली बार चेहरा पहचानने वाली तकनीक को भी शामिल किया गया है। कश्मीर घाटी से गुजरने वाले...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (एजैंसी): 3 जुलाई से शुरू होने जा रही 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार हाईटेक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्गों पर हाईटेक सुरक्षा इंतजाम के तहत पहली बार चेहरा पहचानने वाली तकनीक को भी शामिल किया गया है। कश्मीर घाटी से गुजरने वाले पूरे यात्रा मार्ग को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है।
वहीं, तीर्थयात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण के लिए टोकन वितरण केंद्र को सोमवार को जम्मू में चालू कर दिया गया। श्रद्धालुओं का पहला जत्था दो जुलाई को जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना होगा। भगवान शिव का निवास स्थान माने जाने वाले पवित्र गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और रक्षा बंधन के दिन 9 अगस्त को समाप्त होगी। इस वर्ष यात्रा की अवधि 52 दिनों से घटाकर 38 दिन कर दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को जम्मू के सरस्वती धाम में टोकन वितरण केंद्र खोला।