Ashadh Month: आषाढ़ माह का आरंभ, जानिए इस महीने के प्रमुख त्योहारों की List

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Jun, 2025 06:37 AM

ashadh month

Ashadha Month festivals: आषाढ़ शब्द दो शब्दों आस और हाढ़ से मिलकर बना है। संस्कृत में आशा आस का अर्थ है आकांक्षा और हाड़ का अर्थ है काया शरीर। आषाढ़ का गूढ़ अर्थ है आशाओं से भरे शरीर का तप के लिए समर्पण। यह माह वह है जब व्यक्ति को अपनी इंद्रिय...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ashadha Month festivals: आषाढ़ शब्द दो शब्दों आस और हाढ़ से मिलकर बना है। संस्कृत में आशा आस का अर्थ है आकांक्षा और हाड़ का अर्थ है काया शरीर। आषाढ़ का गूढ़ अर्थ है आशाओं से भरे शरीर का तप के लिए समर्पण। यह माह वह है जब व्यक्ति को अपनी इंद्रिय इच्छाओं (कामना-तृष्णा) को छोड़कर आत्मा की ओर बढ़ना चाहिए। इसलिए यह योगियों और साधकों का महीना माना जाता है।

PunjabKesari Ashadh Month

Ashadh Month 2025: आषाढ़ माह भगवान विष्णु के योगनिद्रा रूप को समर्पित है। पद्म पुराण और विष्णु धर्मोत्तर के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल एकादशी (देवशयनी एकादशी) से भगवान विष्णु योगनिद्रा में प्रवेश करते हैं। इस रूप में वे केवल बाह्य जगत से नहीं, अंतर्जगत की यात्रा पर होते हैं। इस कारण से आषाढ़ मास विष्णु को अंतर्मुख अवतार के रूप में समर्पित है। साधक को भी इस दौरान बाहर से हटकर भीतर प्रवेश करना चाहिए।

PunjabKesari Ashadh Month

Ashada masam 2025 Start Date and end Date: 12 जून से आषाढ़ माह का आरंभ होने जा रहा है। जो 10 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान बहुत से प्रमुख व्रत-त्यौहार आने वाले हैं जैसे भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा आदि। आषाढ़ महीने में ही श्री हरि विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे। साथ ही चातुर्मास का आरंभ हो जाएगा। 4 महीने के लिए कोई भी मांगलिक कार्य शादी-ब्याह, मुंडन, रोका, गृह प्रवेश आदि नहीं होंगे। 26 जून से गुप्त नवरात्रि का भी आरंभ होगा। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा 10 जून की सुबह 11.35 से लेकर 11 जून की दोपहर 1.13 तक रहेगी तत्पश्चात आषाढ़ माह के कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ होगा। जो 12 जून की दोपहर 2.38 तक रहने वाली है। उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए आषाढ़ 12 जून से शुरु होकर 10 जुलाई तक रहेगा।

PunjabKesari Ashadh Month

These fasts and festivals will come in the month of Ashadh आषाढ़ महीने में आएंगे ये व्रत-त्योहार 
14 जून :
संकष्टी गणेश चतुर्थी
15 जून : मिथुन संक्रांति
21 जून : योगिनी एकादशी
24 जून : रोहिणी व्रत
25 जून : आषाढ़ अमावस्या
26 जून : गुप्त नवरात्र आरंभ
27 जून : जगन्नाथ यात्रा
6 जुलाई : देवशयनी एकादशी
10 जुलाई : गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजन

PunjabKesari Ashadh Month

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!