Edited By Sarita Thapa,Updated: 20 Dec, 2025 09:11 AM

आमतौर पर त्योहारों और वीकेंड पर वृंदावन में भीड़ रहती है, लेकिन इस बार छुट्टियों का सीजन शुरू होने से पहले ही बांके बिहारी मंदिर में हालात चुनौतीपूर्ण हो गए हैं।
Banke Bihari Temple Crowd Status : आमतौर पर त्योहारों और वीकेंड पर वृंदावन में भीड़ रहती है, लेकिन इस बार छुट्टियों का सीजन शुरू होने से पहले ही बांके बिहारी मंदिर में हालात चुनौतीपूर्ण हो गए हैं। मंदिर के अंदर और आसपास की गलियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। अगर आप भी आगामी छुट्टियों जैसे क्रिसमस या न्यू ईयर में ठाकुर जी के दर्शन का मन बना रहे हैं, तो जाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लें।
भीड़ के कारण बिगड़े हालात
पिछले कुछ दिनों से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या उम्मीद से कई गुना ज्यादा देखी जा रही है। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग रही हैं, जहां दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वृंदावन की कुंज गलियां पूरी तरह से पैक हैं, जिससे न केवल पैदल चलने वालों बल्कि स्थानीय निवासियों को भी आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है। पुलिस और सुरक्षा बल भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं, लेकिन भारी दबाव के कारण बैरिकेडिंग और वन-वे सिस्टम भी छोटे पड़ते नजर आ रहे हैं।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी यात्रा का प्लान बेहद सोच-समझकर बनाएं। अत्यधिक भीड़ और धक्का-मुक्की के कारण बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है, इसलिए उन्हें साथ लाने से बचें या बहुत सावधानी बरतें। मंदिर की क्षमता से अधिक भीड़ होने पर सुरक्षा कारणों से कभी-कभी प्रवेश रोकना पड़ता है।घर से निकलने से पहले स्थानीय प्रशासन के ट्रैफिक एडवाइजरी और मंदिर के समय के बारे में जानकारी जरूर जुटा लें।
आगे क्या हो सकता है?
आने वाले दिनों में जब क्रिसमस और नए साल की आधिकारिक छुट्टियां शुरू होंगी, तब भीड़ का यह ग्राफ और ऊपर जाने की संभावना है। प्रशासन अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती और नए क्राउड मैनेजमेंट प्लान पर काम कर रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ