यहां ढ़ोल और नगाड़े बजाते हैं भूत, शाम को आती हैं डरावनी आवाज़ें!

Edited By Jyoti,Updated: 22 Apr, 2022 04:42 PM

bhuteshwar mahadev

अक्सर देखा सुना जाता है भूतों के नाम से हर छोटा-बड़ा इंसान अपने जीवन में एक न एक बार ज़रूर डरा रहता है। हालांकि कहा जाता है ये केवल एक किस्म का वहम है, भूत होते हैं या नहीं इस बात पर शोध नहीं किया गया।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अक्सर देखा सुना जाता है भूतों के नाम से हर छोटा-बड़ा इंसान अपने जीवन में एक न एक बार ज़रूर डरा रहता है। हालांकि कहा जाता है ये केवल एक किस्म का वहम है, भूत होते हैं या नहीं इस बात पर शोध नहीं किया गया। परंतु क्या आप जानते हैं हमारे देश में एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भूतों के होने का ही नहीं बल्कि उनके ढोल-नगाड़े बजाने का भी दावा किया जाता है। जी हां दरअसल ये जगह मध्यप्रदेश के सतना जिले के धनिया गांव में ह, जिसे भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है।
PunjabKesari Bhuteshwar Mahadev, Bhuteshwar Mahadev Madhya Pradesh, Ghost in Bhuteshwar Mahadev, Dharmik Sthal, Shiv Ji, Hindu Teerth Sthal, Dharm
जहां एक तरफ़ लोग भूत-प्रेत के नाम से डरते हैं, तो वहीं इस जगह को बेहद पसंद करते हैं। परंतु कहा जाता है जैसे ही यहां सूरज ढ़लता है वहां से उल्टे पांव दौड़ने लग जाते हैं। जिसका भी एक कारण है। दरअसल कहा जाता है इस वीरान जगह पर सूरज के ढ़लने के बाद ढ़ोल नगाड़ों की आवाज़ें सुनाई पढ़ने लगती है। जिस कारण यहां रुकने वाले हर इंसान की सांसे थमने लगती हैं। लोक मत है कि ढ़ोल नगाड़ों की ये आवाज़ें मनगणत नहीं है, यहां के लोगों द्वारा इसका अनुभव किया गया है। 

PunjabKesari Bhuteshwar Mahadev, Bhuteshwar Mahadev Madhya Pradesh, Ghost in Bhuteshwar Mahadev, Dharmik Sthal, Shiv Ji, Hindu Teerth Sthal, Dharm
कहा जाता है जो लोग भी उस जगह पर जाकर वापस लौट पाएं हैं उनके चेहरे पर आज भी उस जगह का नाम लेते हुए भूतों का डर दिखता है। बता दें कि महादेव की इस ख़ास और अतरंगी जगह पर जाने के लिए नदी को पार करना पड़ता है जो कि हर किसी के लिए संभव नहीं है और जैसे-तैसे करके कोई नदी को पार भी कर गया तो उसे वापस सूरज ढ़लने से पहले लौटकर आना पड़ता है। बताते चलें कि उसी नदी के बीच के एक जगह पर भूतेश्वर नाथ के रूप में शिवलिंग विराजमान है, जहां शिवलिंग के ऊपर कोई छत तक नहीं है, यानि कि यहां कोई भव्य मंदिर का निर्माण नहीं किया गया है और इस बारे में यहां के लोगों का कहना है कि इस मंदिर को बनाने का कई बार प्रयास किया गया। मगर भूतेश्वर अपने ऊपर छत का सहारा नहीं लेना चाहते और आज भी पिलर बने हुए खड़े हैं, जिसने भी यहां छत बनाने का प्रयास किया उसको नुकसान अवश्य उठाना पड़ा है। कहा जाता है आज से लगभग 5 साल पहले भूतेश्वर महादेव नामक इस जगह पर लोग दिन में जाने पर भी भय का वातावरण महसूस करते थे मगर अब दिन में तो लोग आना-जाना करते हैं, मगर सूरज ढलते ही दूर-दूर तक यहां कोई नहीं जाता।
PunjabKesari Bhuteshwar Mahadev, Bhuteshwar Mahadev Madhya Pradesh, Ghost in Bhuteshwar Mahadev, Dharmik Sthal, Shiv Ji, Hindu Teerth Sthal, Dharm


                    

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!