Edited By Sarita Thapa,Updated: 06 Dec, 2025 03:01 PM

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, विनर कौन होगा, यह सवाल हर किसी की ज़ुबान पर है। घर के अंदर के ड्रामा और कंटेस्टेंट्स की ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के बाद, अब जनता की वोटिंग निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है।
Bigg Boss 19 Finale Winner Prediction: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, विनर कौन होगा, यह सवाल हर किसी की ज़ुबान पर है। घर के अंदर के ड्रामा और कंटेस्टेंट्स की ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के बाद, अब जनता की वोटिंग निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है। सोशल मीडिया पर ज्योतिषियों, अनौपचारिक वोटिंग ट्रेंड्स और वायरल हुई लीक्स के आधार पर विजेता के नाम को लेकर ज़बरदस्त बहस छिड़ी हुई है। तो आइए जानते हैं कि विशेषज्ञ, अनौपचारिक पोल और ज्योतिष के जानकार फरहाना भट्ट समेत किस कंटेस्टेंट को सबसे बड़ा दावेदार मान रहे हैं और 'बिग बॉस 19' की चमचमाती ट्रॉफी किसके घर जा सकती है।
गौरव खन्ना (सबसे मज़बूत दावेदार)
अधिकांश ज्योतिष और विशेषज्ञ भविष्यवाणियां गौरव खन्ना के पक्ष में जा रही हैं। गौरव ने शुरू से ही एक संतुलित गेम खेला है। उनकी शांत रणनीति, साफ-सुथरा व्यक्तित्व और घर के अंदर उनका मानसिक संतुलन उन्हें सबसे आगे रखता है। होस्ट सलमान खान और यहां तक कि फराह खान जैसे सेलेब्रिटीज ने भी उनके गेम की खुलकर तारीफ की है और उन्हें विजेता बताया है। सोशल मीडिया पर एक वायरल लीक में भी गौरव खन्ना को ही विनर और फरहाना भट्ट को फर्स्ट रनर-अप बताया गया है।
फरहाना भट्ट (उप-विजेता या बड़ी दावेदार)
फरहाना भट्ट को कई ज्योतिष और ट्रेंड ट्रैकर टॉप-2 की रेस में मानते हैं। फरहाना ने पूरे सीज़न में अपने मज़बूत व्यक्तित्व को कायम रखा। वह ग्रुपिज़्म का शिकार नहीं हुईं और अकेले अपनी बात पर टिकी रहीं, जिसने दर्शकों को प्रभावित किया है। वायरल प्रेडिक्शन्स में उन्हें फर्स्ट रनर-अप की पोजीशन पर रखा गया है, जो उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग को दर्शाता है।
प्रणित मोरे ( वोटिंग ट्रेंड में आगे)
ऑनलाइन वोटिंग ट्रैकिंग में प्रणित मोरे एक मज़बूत दावेदार बनकर उभरे हैं। कुछ अनौपचारिक वोटिंग ट्रेंड्स में प्रणित को सबसे ज़्यादा वोट मिलते हुए दिखाया गया है, जिससे वह विजेता की दौड़ में गौरव खन्ना को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। घर के अंदर भी जब फाइनलिस्ट्स को अपने पसंदीदा विनर का नाम लेना था, तो प्रणित को सबसे ज़्यादा हाउसमेट्स का समर्थन मिला था।
कौन किस पर भारी?
ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर, विशेषज्ञ मान रहे हैं कि फिनाले की दौड़ में शामिल इन प्रतियोगियों की ग्रह-दशाएं अत्यंत बलवान हैं। यह संकेत देता है कि ट्रॉफी की अंतिम जंग इन्हीं के बीच होगी और इन्हीं में से कोई एक विजेता बन सकता है। हालांकि, यह हमेशा ध्यान रखना ज़रूरी है कि बिग बॉस जैसे शो में अंतिम क्षणों में दर्शकों का वोट ही सबसे महत्वपूर्ण कारक होता है। इसलिए, भले ही सितारे किसी एक पक्ष में दिख रहे हों, परिणाम पूरी तरह से निश्चित नहीं माना जा सकता और वोटों का समीकरण कभी भी बदल सकता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ