इन 5 रहस्यमयी संकेतों से पहचानें कि आपके ऊपर हो सकता है जादू-टोना !

Edited By Updated: 31 Jul, 2025 07:33 AM

black magic signs

Black Magic Signs: जादू-टोना का विश्वास भारत सहित कई संस्कृतियों में पुराना और गहरा है। जब हमारी ज़िंदगी में अचानक अनहोनी परेशानियां आने लगें, जैसे स्वास्थ्य बिगड़ना, मानसिक अस्वस्थता, आर्थिक तंगी या संबंधों में दरार, तो कई बार लोग सोचते हैं

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Black Magic Signs: जादू-टोना का विश्वास भारत सहित कई संस्कृतियों में पुराना और गहरा है। जब हमारी ज़िंदगी में अचानक अनहोनी परेशानियां आने लगें, जैसे स्वास्थ्य बिगड़ना, मानसिक अस्वस्थता, आर्थिक तंगी या संबंधों में दरार, तो कई बार लोग सोचते हैं कि कहीं उनके ऊपर जादू-टोना तो नहीं हुआ है। लेकिन क्या सच में कोई संकेत होते हैं जो यह बता सकें कि किसी ने आपके खिलाफ जादू-टोना किया है ? आइए जानें 5 ऐसे प्रमुख संकेत जो आपके जीवन में जादू-टोना की संभावना की तरफ इशारा करते हैं।

अचानक अनावश्यक दुर्भाग्य और समस्याएं
जब आपके जीवन में अचानक बिना किसी स्पष्ट वजह के लगातार नकारात्मक घटनाएं घटने लगती हैं, तो यह पहला बड़ा संकेत हो सकता है। जैसे कि अचानक से आपकी नौकरी चली जाना, घर में आर्थिक तंगी आना, स्वास्थ्य खराब होना या आपके परिवार में लगातार झगड़े होना। ये सभी समस्याएं अगर एक साथ आ रही हों और आपकी मेहनत के बावजूद कोई सुधार न हो रहा हो, तो यह सोचना लाजमी है कि कहीं यह जादू-टोना तो नहीं।

PunjabKesari Black Magic Signs

स्वास्थ्य संबंधी अजीब समस्याएं जो इलाज से ठीक न हों
अगर आपकी सेहत में अचानक कुछ ऐसा बदलाव आता है जो डॉक्टरों को भी समझ न आ रहा हो, तो यह भी जादू-टोना का संकेत हो सकता है। जैसे बार-बार सिरदर्द, कमजोरी, अचानक कमजोरी महसूस होना, बिना वजह नींद न आना, या मानसिक दबाव महसूस होना। कई बार लोग दवाई लेने के बाद भी ठीक नहीं होते या उनके शरीर में ऐसी बीमारियां उभरती हैं जो सामान्य तौर पर जल्दी ठीक नहीं होतीं।

अजीब-ग़ज़ब सपने और डरावनी अनुभूतियां
अगर आप लगातार अजीब, डरावने सपने देख रहे हैं या रात को ऐसी अनुभूति होती है जैसे कोई आपके ऊपर निगरानी रख रहा हो, या कोई आपके साथ कुछ गलत करने की कोशिश कर रहा हो, तो यह भी एक संकेत हो सकता है। यह मानसिक तनाव या डर का भी कारण बन सकता है। कई बार जादू-टोना करने वाले लोग मानसिक और आध्यात्मिक प्रभाव डालते हैं, जिससे सपनों में डरावनी चीजें दिखाई देती हैं। यह आपकी ऊर्जा को कमजोर करने की एक कोशिश होती है।

PunjabKesari Black Magic Signs

अजीब व्यवहार और लोगों का अचानक बदल जाना
यदि आपके करीब के लोग बिना किसी वजह के अचानक आपके प्रति रूखापन दिखाने लगें, आपके विरोध में काम करें या आपकी छवि खराब करने की कोशिश करें, तो यह भी एक चेतावनी हो सकती है। जादू-टोना के प्रभाव से आपकी सामाजिक और पारिवारिक स्थिति पर असर पड़ता है। ऐसे मामलों में लोग अचानक आपका विरोधी बन जाते हैं, आपकी बातों को गलत समझते हैं या आपके जीवन में अनावश्यक नकारात्मकता फैलाते हैं। यह संकेत हो सकता है कि कोई आपके खिलाफ काम कर रहा है।

घर या आसपास अजीब घटनाओं का होना
अगर आपके घर या आस-पास अजीब घटनाएं होने लगती हैं, जैसे बिना किसी वजह के वस्तुएं टूटना, लगातार बिजली चली जाना, घर में अनजान आवाज़ें आना या किसी छिपी हुई ऊर्जा का एहसास होना, तो यह भी जादू-टोना का एक बड़ा संकेत हो सकता है। ऐसे वातावरण में इंसान का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है और घर का माहौल भारी हो जाता है। यदि ये घटनाएं बार-बार होती हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें।

PunjabKesari Black Magic Signs

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!