Edited By Sarita Thapa,Updated: 16 Oct, 2025 09:51 AM

योध्या में इस बार दीपोत्सव कुछ खास होने वाला है। राम नगरी को जगमगाने के साथ-साथ यहां तकनीक और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Deepotsav Ayodhya: अयोध्या में इस बार दीपोत्सव कुछ खास होने वाला है। राम नगरी को जगमगाने के साथ-साथ यहां तकनीक और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इस अवसर पर 17 से 19 अक्टूबर दो दिनों तक ड्रोन और लेजर शो का आयोजन किया जाएग और इसमें 28 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे। इस ड्रोन और लेजर शो के जरिए प्रभु श्रीराम की जीवन गाथा और अयोध्या की भव्यता को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
सरयू तट पर होने वाले इस शो में हजारों ड्रोन एक साथ आकाश में उड़ान भरेंगे और मनमोहक दृश्य बनाएंगे। वहीं लेजर लाइट्स से पूरी अयोध्या आलोकित होगी, जिससे ऐसा लगेगा मानो स्वयं त्रेता युग लौट आया हो। इस कार्यक्रम में श्रद्धालु, पर्यटक और स्थानीय लोग मिलकर दीपों की रोशनी से अयोध्या को जगमगाने में हिस्सा लेंगे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के इस दिव्य नजारे का आनंद उठा सकें।