Edited By Prachi Sharma,Updated: 27 Jun, 2025 07:19 AM

बीजिंग (एजैंसी): भगवान शिव का निवास माने जाने वाले कैलाश पर्वत और मानसरोवर की पूजा-अर्चना के लिए रवाना हुआ भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था वीरवार को पवित्र स्थल पर पहुंचा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बीजिंग (एजैंसी): भगवान शिव का निवास माने जाने वाले कैलाश पर्वत और मानसरोवर की पूजा-अर्चना के लिए रवाना हुआ भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था वीरवार को पवित्र स्थल पर पहुंचा।
भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘यह जानकर प्रसन्नता हुई कि तीर्थयात्रियों का पहला जत्था चीन के शिजांग (तिब्बत) स्वायत्त क्षेत्र में मपाम युन त्सो (मानसरोवर) झील पर पहुंच गया है।’ कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए गये 36 तीर्थयात्रियों का जत्था इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे पांच वर्ष के अंतराल के बाद इस पवित्र स्थान पर आने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला समूह हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करना दोनों देशों द्वारा संबंधों को सामान्य करने की दिशा में उठाया गया पहला कदम माना जा रहा है।