Kajal Totke: काजल के इन उपायों से बदलें किस्मत, नजर से तरक्की तक हर समस्या का मिलेगा समाधान

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 08:56 AM

kajal totke

Kajal Totke: काजल का प्रयोग श्रृंगार के लिए किया जाता है, जहां एक तरफ ये आंखों की खूबसूरती को बढ़ाता है वहीं बुरी नजर से भी बचाता है और बुरी नज़र सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि हमारे धन, परिवार, बिजनेस पर भी अगर नजर लग गई हो तो काजल के छोटे छोटे...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kajal Totke: काजल का प्रयोग श्रृंगार के लिए किया जाता है, जहां एक तरफ ये आंखों की खूबसूरती को बढ़ाता है वहीं बुरी नजर से भी बचाता है और बुरी नज़र सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि हमारे धन, परिवार, बिजनेस पर भी अगर नजर लग गई हो तो काजल के छोटे छोटे प्रयोगों से इससे बचा जा सकता है। शास्त्रों के मुताबिक काजल धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इसे धारण करने से धन और अन्न का भंडार सदैव भरा रहता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो काजल से ग्रहों के बुरे प्रभावों से भी मुक्ति पा सकते हैं लेकिन कैसे ?

PunjabKesari Kajal Totke

ज्योतिष के अनुसार जिसकी कुंडली में शनि की महादशा चल रही है वह शनिवार को थोड़ा सा सुरमा या काजल एक डिब्बी में ले और इसे शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर तक 9 बार घुमाएं, फिर सुनसान जमीन में गाड़ दें। ऐसा करने पर शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है। 

अगर आपके दुश्मन आपके काम नहीं बनने दें रहे तो चांदी से निर्मित पांच छोटे सांप बनवाकर उन्हें 21 दिन तक काजल लगाएं और जहां सोते है उस बिस्तर के नीचे रख दें। कहते हैं इससे दुश्मन कभी परेशान नहीं करेगा। 

अगर आपके घर में किसी के विवाह में बाधा आ रही है और बात बार-बार अटक जा रही है तो आपके लिए काजल का यह टोटका असरदायक हो सकता है।  सुनसान भूमि को लकड़ी से खोदकर शनिवार के दिन उसमें नीले रंग के फूल के साथ काजल की डली दबा देनी चाहिए। इस प्रयोग को लगातार 5 शनिवार तक करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होने लगती हैं। 

PunjabKesari Kajal Totke

अगर आपके घर पर किसी की नज़र लग गई है, घर की सुख-शांति छिन गई है, आए दिन परिवार में बिना बात के विवाद होता है तो ऐसे में शास्त्रों के अनुसार शनिवार को प्रात: काल एक जटा वाला नारियल काले कपड़े में लपेट दें और 21 काजल की बिंदी इसमें लगाकर घर के बाहर लटका दें। जहां सबकी नजर पड़ती हो। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी। 

पांचवे उपाय के तौर पर शनिवार के दिन शनि मंदिर में काजल का दान करें। शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम होने लगेंगे। 

व्यापार और नौकरी में तरक्की में अड़चने आ रही है, मेहनत के बाद भी शुभ परिणाम नहीं मिल रहा तो शनिवार के दिन काजल की डली लेकर ऐसी जगह जमीन में गाड़ दें जहां कोई आता जाता न हो। मान्यता है इससे शनि, राहु, केतु के अशुभ फल का असर नहीं होगा। 

PunjabKesari Kajal Totke
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!