Edited By Prachi Sharma,Updated: 24 Jul, 2025 07:36 AM

संभल (एजैंसी) सावन की शिवरात्रि पर खग्गू सराय स्थित ऐतिहासिक कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद श्रद्धालुओं को जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया। एसडीएम विकास चंद्र ने भी श्रद्धालुओं...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
संभल (एजैंसी) सावन की शिवरात्रि पर खग्गू सराय स्थित ऐतिहासिक कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद श्रद्धालुओं को जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया। एसडीएम विकास चंद्र ने भी श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा की।
दिसम्बर में मंदिर के कपाट 46 साल बाद खोले गए थे, जिसके बाद यह पहला शिवरात्रि पर्व है जब यहां पूजा संभव हो पाई। मंदिर क्षेत्र और आसपास के इलाके, विशेषकर जामा मस्जिद के आसपास, प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।