Karva Chauth: करवा चौथ के दिन से लेकर रात तक करें ये काम, दंपति के बीच बढ़ेगा प्रेम और विश्वास

Edited By Updated: 05 Oct, 2025 02:00 PM

karva chauth

Karva Chauth 2025: करवाचौथ हिन्दू धर्म में पत्नी द्वारा पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए रखा जाने वाला व्रत है। यह व्रत विशेष रूप से उत्तर भारत में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, यह व्रत शिव और पार्वती जी के...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Karva Chauth 2025: करवाचौथ हिन्दू धर्म में पत्नी द्वारा पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए रखा जाने वाला व्रत है। यह व्रत विशेष रूप से उत्तर भारत में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, यह व्रत शिव और पार्वती जी के आदर्श प्रेम का प्रतीक भी है। करवाचौथ केवल एक व्रत नहीं, बल्कि पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। व्रत का संकल्प, सूर्य-चंद्र पूजा, करवे का पूजन और निर्जला व्रत करने से पति की लंबी उम्र और दंपति के बीच प्रेम बढ़ता है।

PunjabKesari Karva Chauth
Remedies for husbands long life and happiness and prosperity पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के उपाय: करवाचौथ पर पति की लंबी उम्र और दंपति के प्रेम को बढ़ाने के लिए निम्न उपाय किए जाते हैं-

सुबह का स्नान और साफ-सफाई
व्रत वाले दिन सुहागिन महिलाएं गंगा या किसी पवित्र जल में स्नान करके दिन की शुरुआत करें। घर और पूजा स्थल की सफाई कर, दीप और फूलों से सजाएं।

PunjabKesari Karva Chauth

सूर्य देव और चंद्रमा की पूजा
सुबह सूर्य को अर्घ्य दें और शाम को चंद्रमा की पूजा करें। शास्त्रों में कहा गया है कि सूर्य और चंद्रमा की पूजा जीवन शक्ति और प्रेम बढ़ाने में सहायक होती है।

PunjabKesari Karva Chauth

करवा और सिंदूर का पूजन
मिट्टी या धातु के करवे में जल और हल्दी, गुड़, चावल रखकर उसकी पूजा करें। सिंदूर और मेहंदी का विशेष महत्व है। इसे अपने हाथों और करवे में रखें।

व्रत का संकल्प और कथा का पाठ
करवाचौथ व्रत का संकल्प लें और कथा सुनें। कथा में शिव-पार्वती और समर्पण का महत्व बताया गया है, जो पति-पत्नी के प्रेम को बढ़ाता है।

PunjabKesari Karva Chauth
उपवास और रात का चंद्र दर्शन
दिनभर निर्जला व्रत रखें और रात में साथ बैठकर चंद्रमा को अर्घ्य दें। पति का हाथ पकड़कर उन्हें देखने से प्रेम और श्रद्धा बढ़ती है।

करवा चौथ शास्त्रीय महत्व
शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ व्रत रखने से पति की लंबी उम्र होती है। दंपति के बीच आपसी प्रेम और विश्वास बढ़ता है। परिवार में सुख, समृद्धि और सामंजस्य बना रहता है।

PunjabKesari Karva Chauth

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!