Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Oct, 2025 06:46 AM

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी से मनचाहा प्यार पाने के लिए नया रास्ता अख्तियार करेंगे, जिससे इश्क के सफर में तेजी से दौड़ेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी से मनचाहा प्यार पाने के लिए नया रास्ता अख्तियार करेंगे, जिससे इश्क के सफर में तेजी से दौड़ेंगे। सिंगल अपनी लव लाइफ की एक नई शुरुआत करेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी की शरारतों भरा अंदाज प्यार के लम्हों को बहुत हसीन बना देगा। सिंगल रोमांस के हॉट टिप्स को फॉलो कर अपने लिए टाइम पास खोजने में सफल होंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आपके रोमांस की रफ्तार तेज होगी। जिससे साथी बहुत खुश होंगे। सिंगल दिल खोलकर अपने प्यार का इजहार करने की सोचेंगे लेकिन एक्स की यादें अरमानों पर पहरा लगाएंगी।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज वर्तमान साथी का प्यार और एक्स के बीच तुलना करेंगे तो पाएंगे आपकी रोमांटिक लाइफ बीच मझधार में फंसी हुई है। अन्य रोमांस से अधिक उससे जुड़ी बातचीत का मजा लेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी का नजरअंदाज करना रिश्ते में दरार डाल सकता है। दिलचस्प बात यह है कि एक्स से मिले धोखे के बाद धड़ल्ले से नए साथियों को आजमाएंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज खुलकर रोमांस करने का मौका मिलेगा। प्रेम और इश्क के विषय पर बेहतरीन तरीके से दोनों वार्तालाप करेंगे। सिंगल प्रोन मूवी से प्रभावित होंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी पर इश्क का पहरा लगाना आसान काम नहीं होगा। मनचाहे संबंध बनाने की चाह मुकम्मल होना थोड़ा मुश्किल है। सिंगल अपनी मोहब्बत का पैगाम क्रश को भेज सकते हैं, उत्तम योग हैं।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज चुहलबाजी का मजा लेंगे, जो रोमांटिक लाइफ को मसालेदार बनाएगा। सिंगल अनरोमांटिक जिंदगी से बोर हो जाएंगे और मनचाहा प्यार खोजने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आपके और साथी के बीच सब नॉर्मल रहेगा लेकिन पुराने बने संबंधों का पछतावा होगा। अन्य रोमांटिक लाइफ को एंजॉय करने के लिए क्लबिंग या मूवी नाइट पर जाएंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज रिश्ते और अंतरंग संबंधों में बढ़ रही दूरी के कारण कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। सिंगल परिवार वालों के साथ मिलकर अपने भविष्य की योजना बनाएंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज आपके प्यार भरे स्पर्श से साथी में गर्म एहसास जागेंगे। लव लाइफ में एक्साइटमेंट नया उत्साह भरेगी। दूसरों को रोमांस करता देख सिंगल में भी दबे अरमान जागृत होंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज बिजी लाइफ से थोड़ा वक्त निकालकर साथी के लिए कुछ स्पेशल करेंगे। जिससे रिश्ते में नयापन भी आएगा और दिमाग भी लाइट रहेगा। सिंगल की लाइफ में रूटीन अफेयर का आरंभ हो सकता है।