Edited By Sarita Thapa,Updated: 31 Aug, 2025 02:02 PM

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा, जिन्होंने आध्यात्म और साधना के मार्ग पर अपना जीवन बिताया, उन्होंने सिखाया कि सफलता पाने के लिए केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि अपने भीतर के कुछ नकारात्मक गुणों से भी दूर रहना जरूरी है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा, जिन्होंने आध्यात्म और साधना के मार्ग पर अपना जीवन बिताया, उन्होंने सिखाया कि सफलता पाने के लिए केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि अपने भीतर के कुछ नकारात्मक गुणों से भी दूर रहना जरूरी है। जीवन में कामयाबी हासिल करना हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन इस रास्ते में कई बार ऐसे मुश्किल हालात और आदतें आ जाती हैं जो हमारी प्रगति में बाधा बन जाती हैं। नीम करोली बाबा ने जीवन में सफलता के मार्ग में आने वाली कुछ ऐसी बाधाओं के बारे में बताया है, जिन्हें अगर हम दूर रखेंगे तो सफलता के रास्ते आसान हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी है।

लोभ
नीम करोली बाबा के अनुसार, बहुत अधिक लालच इंसान को सही रास्ते से भटकाता है। कामयाबी के लिए संतोष की भावना जरूरी है। बाबा ने कहा है कि संतोषी व्यक्ति ही सच्चे सुख-शांति को प्राप्त कर पाता है।
आलस
नीम करोली बाबा के अनुसार, कामयाबी मेहनत का फल है। आलस से इंसान अपने लक्ष्यों से दूर हो जाता है। बाबा का संदेश है कि नियमितता और मेहनत से ही जिंदगी में आगे बढ़ा जा सकता है।

अहंकार
नीम करोली बाबा के अनुसार, अहंकार इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। जब हम अपने आप को सबसे ऊपर समझने लगते हैं, तो हम सीखने और बढ़ने के मौके खो देते हैं। बाबा कहते हैं कि विनम्र रहो, क्योंकि विनम्रता से ही सच्ची कामयाबी मिलती है।
क्रोध
गुस्सा इंसान के मन को अशांत करता है और उसकी सोच को धुंधला कर देता है। इसलिए नीम करोली बाबा का कहना है कि कामयाबी पाने के लिए मन का शांत होना बहुत जरूरी है। बाबा ने सिखाया है कि हर परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाए रखना चाहिए।
