Numerology 2026: सूर्य का साल 2026, इन तारीखों को जन्में लोगों के धन–तरक्की के मजबूत संकेत

Edited By Updated: 12 Dec, 2025 08:29 AM

numerology 2026

Numerology 2026: नया साल 2026 अंक ज्योतिष के अनुसार सूर्य का वर्ष माना जा रहा है क्योंकि वर्ष 2026 का कुल योग (2+0+2+6 = 10 → 1) अंक मूलांक 1 बनाता है। अंक 1 का स्वामी ज्योतिष में सूर्य ग्रह है, जो शक्ति, नेतृत्व, तेज, सफलता और समृद्धि का प्रतीक...

Numerology 2026: नया साल 2026 अंक ज्योतिष के अनुसार सूर्य का वर्ष माना जा रहा है क्योंकि वर्ष 2026 का कुल योग (2+0+2+6 = 10 → 1) अंक मूलांक 1 बनाता है। अंक 1 का स्वामी ज्योतिष में सूर्य ग्रह है, जो शक्ति, नेतृत्व, तेज, सफलता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 माना जाता है और इस साल उन पर सूर्य की विशेष कृपा बरसने वाली है। अंक ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, वर्ष 2026 मूलांक 1 वालों के लिए ऊर्जा, उपलब्धि, मान–सम्मान, धन लाभ और तरक्की का सुनहरा समय साबित होगा। करियर, बिजनेस, प्रॉपर्टी, प्रेम और विदेश से जुड़े मामलों में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

PunjabKesari Numerology 2026

कैसे बनेगा 2026 सूर्य का साल?
अंक ज्योतिष में वर्ष के कुल योग से आने वाला अंक बेहद महत्वपूर्ण होता है। 2026 = 2+0+2+6 = 10 → 1 यह अंक सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए 2026 में सूर्य उर्जा, नेतृत्व और सफलता देने वाले प्रभाव में रहेगा। जिन लोगों का मूलांक भी 1 है, उन्हें यह वर्ष डबल बेनिफिट देने वाला होगा।

numerology

इन चार तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 1 होता है-
1 तारीख
10 तारीख
19 तारीख
28 तारीख

इन तिथियों पर जन्मे लोग स्वभाव से नेतृत्वप्रिय, दृढ़ निर्णय लेने वाले और उच्च आकांक्षाओं वाले होते हैं। 2026 का सूर्य प्रभाव इनके भीतर आत्मविश्वास और शक्ति को दोगुना कर देगा।

मूलांक 1 वालों के लिए 2026 क्यों होगा खास?
करियर में बड़ा उछाल

साल 2026 मूलांक 1 वालों के करियर के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है। मुख्य लाभ- प्रमोशन के मजबूत योग, नई नौकरी या बेहतर ऑफर मिलने की संभावना, ऑफिस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपे जाने के संकेत, नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और विदेशी कंपनियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। यह साल आपकी प्रोफेशनल ग्रोथ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है।

आर्थिक मामलों में बड़ी सफलता
नया साल धन लाभ के कई नए रास्ते खोलेगा। संभावित लाभ लंबे समय से अटका धन वापस मिलेगा, पुराने कर्जों से मुक्ति, नई जगह निवेश के अवसर, विदेश से जुड़े कार्यों में लाभ, बिजनेस में तगड़ा मुनाफा विशेष रूप से बिजनेस करने वाले मूलांक 1 जातकों के लिए यह वर्ष अप्रत्याशित लाभ लेकर आएगा।

संपत्ति और निवेश में बढ़त
सूर्य का प्रभाव प्रॉपर्टी योग को मजबूत करता है। 2026 में जमीन–जायदाद खरीदने के योग, पुराने निवेशों में लाभ, नई प्रॉपर्टी से फायदा, पैतृक संपत्ति से जुड़े मुद्दों का समाधान, प्रेम और पारिवारिक जीवन रहेगा खुशनुमा। साल 2026 रिश्तों में मजबूती और प्यार बढ़ाने वाला होगा। संभावित परिणाम पार्टनर का पूरा सहयोग, प्रेम संबंध अगले स्तर पर जा सकते हैं। पारिवारिक सपोर्ट बढ़ेगा, रिश्तों में सामंजस्य, आत्मविश्वास और मनोबल चरम पर सूर्य आत्मबल और इच्छाशक्ति का कारक है। 2026 में मूलांक 1 के लोगों में ऊर्जा बढ़ेगी। निर्णय क्षमता मजबूत होगी, नई शुरुआत करने का साहस मिलेगा, कामयाबी मिलने से मनोबल बढ़ेगा।

PunjabKesari Numerology 2026

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!