Edited By Sarita Thapa,Updated: 12 Oct, 2025 07:00 AM

कभी आपने सुना है कि हनुमान जी के दरबार में जाकर शादी की अड़चनें पलभर में दूर हो जाती हैं? जबलपुर के पास स्थित इस मंदिर में ऐसा ही चमत्कार होता है। जहां भक्तों की अधूरी शादी की मुरादें, हनुमान जी खुद पूरी करते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shadi Wale Hanuman Mandir: कभी आपने सुना है कि हनुमान जी के दरबार में जाकर शादी की अड़चनें पलभर में दूर हो जाती हैं? जबलपुर के पास स्थित इस मंदिर में ऐसा ही चमत्कार होता है। जहां भक्तों की अधूरी शादी की मुरादें, हनुमान जी खुद पूरी करते हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के आगासौद गांव में स्थित है एक बेहद अद्भुत मंदिर जिसे शादी वाले हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। माना जता है कि इस मंदिर में जो लोग सच्चे मन से दर्शन करने जाते हैं, उनकी शादी में आ रही अड़चनें दूर हो जाती है। तो आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में-
इस मंदिर का नाम सुनते ही दिलचस्पी जागती है, क्योंकि यहां की मान्यता ही कुछ ऐसी है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से मन्नत मांगता है, उसकी शादी जल्द ही तय हो जाती है। यहां के पुजारियों का कहना है कि कई ऐसे जोड़े हैं जो विवाह में बार-बार आने वाली अड़चनों से परेशान थे, लेकिन जब वे यहां आए और हनुमान जी से प्रार्थना की तो कुछ ही दिनों में उनकी शादी निश्चित हो गई। माना जाता है कि अगर कोई लाल कपड़ा और नारियल चढ़ाकर हनुमान जी से विवाह की प्रार्थना करे, तो हनुमान जी स्वयं उनके जीवनसाथी के योग बनाते हैं।

भक्त कहते हैं शादी वाले हनुमान जी जिनकी भी जोड़ी बनाते हैं उनकी जोड़ी हमेशा बनी रहती है। इस मंदिर में एक और अनोखा रिवाज है। भक्त मंदिर परिसर में लाल धागा बांधते हैं और जैसे ही उनकी मुराद पूरी होती है, वे दोबारा लौटकर हनुमान जी को मिठाई और चोला अर्पित करते हैं।
आसपास रहने वाले लोगों को कहना है यहां हनुमान जी को विवाह कराने वाला “विवाह देव” भी कहा जाता है, क्योंकि न जाने कितनी बेटियों और बेटों की शादियां उनके आशीर्वाद से तय हो चुकी हैं। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि जिनकी शादी की बातें सालों से अटकी थीं,वे यहां आने के कुछ ही हफ्तों में विवाह के बंधन में बंध गए । लोग इसे “शादी वाले हनुमान का चमत्कार” कहते हैं।
