Shani Gochar : 2026 में शनि का दबदबा जारी ! जानें किन राशियों को मिलेगी राहत और किन्हें रहेगा कष्ट ?

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 09:56 AM

shani gochar 2026

Shani Gochar 2026 : ज्योतिष के अनुसार शनि का प्रभाव हर राशि में अलग-अलग ढंग से प्रकट होता है, कहीं यह शुभ परिणाम देता है तो कहीं चुनौतियां लेकर आता है। शनि को न्याय का ग्रह माना गया है और वर्तमान में वे मीन राशि में स्थित हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani Gochar 2026 : ज्योतिष के अनुसार शनि का प्रभाव हर राशि में अलग-अलग ढंग से प्रकट होता है, कहीं यह शुभ परिणाम देता है तो कहीं चुनौतियां लेकर आता है। शनि को न्याय का ग्रह माना गया है और वर्तमान में वे मीन राशि में स्थित हैं। साल 2026 में भी शनि यहीं पर रहेंगे, जिसके कारण तीन प्रमुख राशियां- मेष, कुंभ और मीन शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव में रहेंगी। वहीं सिंह और धनु राशियां शनि की ढैय्या से प्रभावित होंगी। ऐसे में यह सवाल उठता है कि जिन राशियों की साढ़ेसाती लंबे समय से चल रही है, क्या 2026 में उन्हें इससे छुटकारा मिलेगा ? और शनि की यह स्थिति आने वाले समय में किन राशियों के लिए ऊंच-नीच लेकर आएगी ? 

PunjabKesari  Shani Gochar 2026

 मेष राशि:
मेष राशि की साढ़ेसाती साल 2025 में शुरू हुई थी और अभी इसका पहला चरण चल रहा है इसलिए 2026 में भी शनि का प्रभाव इसी तरह जारी रहेगा। साढ़ेसाती के शुरुआती चरण में आर्थिक दबाव, सेहत संबंधी दिक्कतें, अधूरे काम, रिश्तों में तनाव, जैसी स्थितियां देखने को मिलती हैं। यह समय मानसिक रूप से भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि शनि इस दौरान व्यक्ति के मस्तिष्क पर प्रभाव डालते हैं।

कुंभ राशि: 
कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण 2026 में रहेगा, जो जून 2027 तक चलेगा। अंतिम चरण को अक्सर परिणामों का समय कहा जाता है। यदि जातक ने पिछले वर्षों में अच्छे कर्म किए हैं तो शनि उन्हें पुरस्कृत करते हैं, और यदि गलतियों का अंबार है तो परेशानियां आगे भी सताती रहती हैं। कुल मिलाकर 2026 कुंभ राशि वालों के लिए मिश्रित से शुभ अनुभव लेकर आ सकता है।

PunjabKesari  Shani Gochar 2026

 मीन राशि: 
मीन राशि वालों की साढ़ेसाती 2022 में शुरू हुई थी और 2029 तक चलेगी। साल 2026 इस अवधि का दूसरा चरण होगा, जिसे साढ़ेसाती का सबसे कठिन दौर माना जाता है। इस समय स्वास्थ्य पर विशेष प्रभाव, मानसिक दबाव अचानक परेशानियां, जैसी स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। हालांकि यह अवधि पूरी तरह नकारात्मक नहीं होती, कई बार इसी दौरान महत्वपूर्ण सीख और मजबूत निर्णय जीवन को नई दिशा देते हैं।

PunjabKesari  Shani Gochar 2026

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!