Edited By Prachi Sharma,Updated: 05 Dec, 2025 08:00 AM

श्री हरिमंदिर साहिब में डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने नतमस्तक होकर अपनी श्रद्धा का प्रकटावा किया। इस दौरान उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह परिक्रमा करने के उपरांत जहां कीर्तन सुना, वहीं सरबत के भले की अरदास की। दर्शन के दौरान बाबा...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब में डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने नतमस्तक होकर अपनी श्रद्धा का प्रकटावा किया। इस दौरान उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह परिक्रमा करने के उपरांत जहां कीर्तन सुना, वहीं सरबत के भले की अरदास की। दर्शन के दौरान बाबा जी ने हमेशा की तरह मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी भी राजनीतिक या सामाजिक मुद्दे पर टिप्पणी करने से गुरेज किया।
वर्णनीय है कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों बीते 6 महीनों में दूसरी बार अमृतसर पहुंचे हैं। उनके आगमन को लेकर सुबह से ही प्लाजा क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखने को मिली। दर्शन के बाद बाबा गुरिंद्र सिंह अपने काफिले के साथ अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गए।