Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Nov, 2025 08:21 AM

Stock Market Astrology: 21 नवम्बर को बाजार बंद होने के बाद 23 नवम्बर को सुबह 9.29 बजे राहु का नक्षत्र परिवर्तन हुआ है और राहु अब कुंभ राशि में अपने ही शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। जबकि इसी दिन रात करीब 8 बजे वक्री बुध तुला राशि में आ गए हैं।...
Stock Market Astrology: 21 नवम्बर को बाजार बंद होने के बाद 23 नवम्बर को सुबह 9.29 बजे राहु का नक्षत्र परिवर्तन हुआ है और राहु अब कुंभ राशि में अपने ही शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। जबकि इसी दिन रात करीब 8 बजे वक्री बुध तुला राशि में आ गए हैं। बुध के राशि बदलने के साथ ही वृश्चिक राशि में बना मंगल, सूर्य और बुध का त्रिग्रही योग टूट गया है। इसका प्रभाव निश्चित तौर पर इस सप्ताह बाजार में नजर आएगा। इसके अलावा 25 नवम्बर को सुबह 7.19 बजे शुक्र और बुध प्लेनेटरी वार में आ जाएंगे। इसी दिन शुक्र सुबह 11.27 बजे वृश्चिक राशि में आएंगे और यहां मंगल, सूर्य और शुक्र का त्रिग्रही योग बन जाएगा और इन तीनों पर गुरु की दृष्टि रहेगी।
इसी दिन रात करीब 10 बजे शुक्र और गुरु 120 डिग्री पर आ जाएंगे जबकि 27 नवम्बर को सुबह करीब 5.15 शुक्र और शनि 120 डिग्री पर आएंगे और इसी सुबह 6 बजे बुध पूर्व में उदय हो जाएंगे। कुल मिला कर ग्रह स्थिति बाजार में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव की तरफ इशारा करती है और ऊपरी स्तरों पर बाजार में दबाव नजर आ सकता है।
24 नवम्बर को चन्द्रमा धनु राशि में पूर्व अषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे और शनि और केतु के प्रभाव में रहेंगे। इसी दिन भद्रा होने बाजार लाल निशान के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ सकता है। इस दिन हमें सरकारी सैक्टर की कम्पनियों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
25 नवम्बर को चन्द्रमा मकर राशि में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गुरु के सामने गोचर करेंगे और सुबह 11 बजे उत्तर अषाढ़ा नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश करेंगे। इस दौरान हमें बाजार की दिशा बदलती हुई नजर आ सकती है। लिहाजा कोई भी ट्रेड सावधानी के साथ करें। इस दौरान हमें ब्यूटी, लग्जरी और एंटरटेनमैंट कम्पनियों के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है।
26 नवम्बर को चन्द्रमा श्रवण नक्षत्र में मकर राशि में गोचर करेंगे और गुरु के सामने रहेंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार में उतार-चढ़ाव लाने का काम करेगी। खास तौर पर सुबह करीब 11.27 के बाद बाजार में विशेष हलचल देखने को मिल सकती है। इस दिन कोई भी ट्रेड संभल कर करें। इस दिन शिपिंग, पोर्ट और बेवरेज कम्पनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
27 नवम्बर को बुध पूर्व में उदय हो जाएंगे और चन्द्रमा मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे। लिहाजा बाजार में इस दिन कंसोलिडेशन के साथ कारोबार होता हुआ नजर आ सकता है लेकिन चन्द्रमा के दोपहर 2.06 बजे कुंभ राशि में गोचर करने और राहु के प्रभाव में आने के कारण बाजार का रुख आखिरी घंटे में बदल सकता है और ऊपरी स्तरों से बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है। इस दिन डिफैन्स और कॉपर से जुड़े शेयरों में विशेष तेजी देखने को मिल सकती है।
28 नवम्बर को चन्द्रमा कुंभ राशि में राहु के शतभिषा नक्षत्र में राहु के साथ रहेंगे और इस दिन दोपहर 12.22 बजे तक भद्रा होने के कारण पहले हॉफ में बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है और दूसरे हॉफ में बाजार में कुछ सुधार होता हुआ नजर आ सकता है। लिहाजा कोई भी पोजीशन बाजार की चाल देख कर ही बनाएं।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728