अजब गजब: किस्मत चमकाने के लिए ताबूत में जिंदा लेटते हैं लोग

Edited By Updated: 24 Nov, 2021 11:07 AM

thailand vat vanga nayi temple

​​​​​​​दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो अपने अजीबो-गरीब रहस्य के लिए न केवल अपने देश में बल्कि विदेशों बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ऐसी ही एक जगह के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो अपने अजीबो-गरीब रहस्य के लिए न केवल अपने देश में बल्कि विदेशों बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ऐसी ही एक जगह के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, इससे जुड़़ी प्रचलित किंवदंतियां बेहद दिलचस्प व हैरान कर देने वाली है। दरअसल हम बात रहे हैं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में स्थित एक मंदिर की। कहा जाता है 

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में एक मंदिर है जहां रोजाना होने वाले एक अनुष्ठान में भाग लेने वाले लोग फूलों का एक गुलदस्ता लेकर ताबूत में लेट जाते हैं जिसे फिर चादर से ढक दिया जाता है। ‘वाट बांगा नाई मंदिर’ में हर दिन 100 से ज्यादा लोग इस उम्मीद में अनुष्ठान में शामिल होते हैं कि वे अपनी किस्मत को बेहतर कर सकें या जिंदगी में उन्हें एक नई शुरुआत मिल सके। वही महामारी के दौरान जिंदगी की कठिनाइयों ने कुछ लोगों के लिए इस अनुष्ठान को खास बना दिया है।

इस अनुष्ठान में शामिल लोगों को फूलों, मोमबत्ती और कपड़ों के लिए लगभग 240 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। साथ ही, भिक्षु के निर्देशों का पालन करते हैं। सबसे पहले वे एक ताबूत में लेटते हैं। इस दौरान उनका सिर पश्चिम की तरफ रहता है। शायद इसी दिशा में शवों को दफनाया जाता है लेकिन बाद में पुनर्जन्म के प्रतीक के तौर पर उनकी दिशा बदल दी जाती है।

थाईलैंड में कई मंदिर इस तरह के अनुष्ठान आयोजित कर रहे हैं। यह करवाने वाले एक भिक्षु कहते हैं, ‘‘जब कुछ लोगों ने इस अनुष्ठान की ऑनलाइन आलोचना की तो उन्होंने पाया कि मृत्यु के बारे में सोचना जरूरी है। यह लोगों को याद दिलाता है कि एक दिन वे इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए जाएंगे इसलिए हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम किस तरह से अपनी जिंदगी जी रहे हैं।’’
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!