आपको हरदिल अजीज बना सकता है ये 1 शब्द

Edited By Updated: 18 Apr, 2025 10:57 AM

thank you

Thank you: थैंक यू’ धन्यवाद, शुक्रिया बोलना प्रतिदिन के शिष्टाचार में शामिल होता है, जो 2 अनजान व्यक्तियों के भीतर भी कृतज्ञता का भाव विकसित कर सकता है। इसके बावजूद हम थैंक यू जैसे शब्द को बोलने में अक्सर थोड़ी कंजूसी कर जाते हैं लेकिन आपको पता है...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Thank you: थैंक यू’ धन्यवाद, शुक्रिया बोलना प्रतिदिन के शिष्टाचार में शामिल होता है, जो 2 अनजान व्यक्तियों के भीतर भी कृतज्ञता का भाव विकसित कर सकता है। इसके बावजूद हम थैंक यू जैसे शब्द को बोलने में अक्सर थोड़ी कंजूसी कर जाते हैं लेकिन आपको पता है कि जब आप किसी को थैंक यू या धन्यवाद कहते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आप सामने वाले के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।

PunjabKesari Thank you

इसे बोलने में एक सेकंड का वक्त लगता है लेकिन सामने वाले के मन में आपके प्रति अच्छी छवि बनती है। भले ही रिश्ता कोई भी हो, आपका थैंक यू कहना यह दर्शाता है कि उनके द्वारा की गई मदद की आप दिल से सराहना करते हैं।

यह मदद करने वाले के दिल में आपके प्रति इज्जत को कई गुना बढ़ा देता है। आपका अपनत्व व प्यार से बोला गया छोटा-सा वाक्य आपको हरदिल अजीज बना देता है। ‘थैंक यू’ कहना भूल जाना या नजरअंदाज करना असभ्य माना जाता है। ऐसा करना सामने वाले पर आपकी नकारात्मक छवि पेश करता है इसलिए जब भी कोई आपकी मदद करे तो उसे धन्यवाद कहना न भूलें।

PunjabKesari Thank you

कुछ भी लेते-देते वक्त या फिर जरूरत पड़ने पर किसी की मदद लेने के बाद थैंक यू या धन्यवाद कहना न भूलें। एक शोध में भी यह बात सामने आ चुकी है कि थैंक यू शब्द जितना ज्यादा बोला जाए उतना अच्छा होता है। यह आपकी सेहत को चुस्त रखने के साथ मानसिक रूप से आपको संतुष्टि भी देता है।

How do you say thank you for appreciation यूं कहें थैंक यू  
आंखों में आंखें मिलाते हुए मुस्कुरा कर साफ और दोस्ताना अंदाज में थैंक यू कहें। आमने-सामने बोल कर स्पैशल नोट, कार्ड या लैटर के जरिए भी ‘थैंक्स’ बोल सकते हैं।

PunjabKesari Thank you

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!